जैसलमेर-रमेश प्रजापत
राजस्थानी संस्कृति को जीवित रखने और राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलवाने के लिए राजस्थानी गानों के माध्यम से जैसलमेर जिले के ग्रामदानी गांव कबीर बस्ती निवासी अनिल राठौड़ द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। इन्हीं प्रयासों में उनकी दूसरी एल्बम “रंग राजस्थान रो 2.0” आ रही है। जिसमें राजस्थानी भाषा में चार राजस्थानी गीत है, जिनको इनके गुरु पंडित सतीशचंद्र बोहरा ने लिखा है एवं अनिल राठौड़ व पिंकी प्रजापत ने गाया है और म्यूज़िक प्रमोद स्टूडियो जोधपुर के सुनील दाधीच ने दिया है ।
इस एल्बम का पहला गीत पिया आया रे आज शाम 6 बजे इनके यूट्यूब चैनल “SARGAM BAND”पर आने वाला है जिसमें सवाई परिहार और मनाली द्वारा ऐक्टर्स की भूमिका निभाई गई है एवं शूटिंग और एडिटिंग एस.के.राठौड़ और साइन प्रवीण के द्वारा की गई है। टीम सरगम बैंड ने समस्त राजस्थानियों से निवेदन किया है कि आप राजस्थानी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए सरगम बैंड यूट्यूब चैनल पर अपलोड होने वाले इन समस्त राजस्थानी गीतों को ज़रूर सुने।