अख्तर मनिहार रिपोर्टर, चूरू
चूरू गढ़ चौराहे पर भजनलाल सरकार के द्वारा पेश किये गये पहले पूर्ण बजट में चूरू को मिली विभिन्न सौगातो पर प्रसंन्ता व्यक्त करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा व मण्डल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, दीनदयाल सैनी के नेतृत्व में आतिशबाजी कर व एक दुसरे का मुंह मीठा करवाकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ व विधायक हरलाल सहारण का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने अपने पहले पूर्ण बजट में यह साबीत कर दिया है कि राजस्थान की जनता ने जो भाजपा सरकार को सेवा का मौका दिया था उस पर वह खरी उतर रही है। उन्होने इस बजट को आम आदमी किसान मजदूर व प्रदेश के हर वर्ग के लिए अच्छा बताते हुऐ कहा कि इस बजट से प्रदेश अग्रणी प्रदेश बनने की और अग्रसर होगा। उन्होने कहा कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ व विधायक हरलाल सहारण के प्रयासो से इस बजट में चूरू के लिए जो सौगात मिली है उसके लिए हम सब कार्यकर्ता हमारे नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करते है।
उन्होने कहा किसानो की शिक्षा के लिए कृषि महाविघालय की स्थापना होने से जहां किसान आधुनिक तकनिक से अपने कृर्षि कार्यो को कर पायेगे। वही गढ़ स्थित अस्पताल को सेटेलाईट से जोड़ने से यहां आधुनिक सुख सुविधाऐं प्राप्त हो पायेगी। उन्होने इस बजट को सर्व समावेशी व सर्वहितकारी बजट बताया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय परिषद् सदस्य ओम सारस्वत ने कहा कि यह बजट ऐसा बजट है जिसमें समाज के हर वर्ग के बारे में चिंता की गई हैं उन्होने कहा विधुत समस्याओं के निस्तारण के लिए जीएसएस का निर्माण होने से इस समस्याओं का निस्तारण होगा।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत ने कहा कि दस करोड़ की लागत से बनने वाले दो आरयूबी से ट्रेफिक की समस्याओं को कन्ट्रोल किया जा सकेगा काफी लम्बे समय से इस क्षेत्र के लोगो की इस मांग के पुरा होने से क्षैत्र में लोगो को लाभ होगा।
मण्डल अध्यक्ष दीनदयाल सैनी ने कहा कि युवाओं के लिए खेल कॉलेज खोलना इस बजट की सबसे महत्वपूर्ण धोषणा है जिससे क्षैत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
प्रतिपक्ष नेता विमला गढ़वाल ने कहा कि इस बजट से युवाओं को रोजगार मिलेगा। पिछले पांच साल में कांग्रेस की सरकार के समय प्रदेश पिछड़ा प्रदेश बन चुका था। इस सरकार के शासन में प्रदेश पुनः विकास की दौड़ में आगे बढ़ेगा।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ व विधायक हरलाल सहारण के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुऐ उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री अभिषेक चोटिया, भास्कर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र काछवाल, नरेन्द्र कंवल, नरेन्द्र सैनी, सत्तार खांन, वरिष्ठ भाजपा नेता फतेहचन्द सोती, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल बालाण, महेश मिश्रा, सोशल मीडिया जिला सहसंयोजक सुरेश मिश्रा, योगेश गौड़, संदीप पाटील, पार्षद राकेश दाधीच, ममता जोशी, आन्नद रैगर, जिला मीडिया संयोजक रवि दाधीच, जिला मीडिया जिला सहसंयोजक नीरज जांगिड़, राजीव शर्मा, आमीन खांन, लालचन्द पंवार, देवकीनंदन बजाज, मोहन गढ़वाल, कमल बुढाढरा, निंरजन वर्मा, विनोद प्रजापत, प्रकाश नायक, कपील चंदेल, अशोक शर्मा, सीपी शर्मा, ओमसिंह शेखावत, रजत शर्मा, जयपाल टकणेत, हिमांशू वर्मा, जुगल कम्मा, कमल शर्मा, सुनील ढाका, रामस्वरूप कटारिया, सीपी खत्री, नितिन हटवाल, कर्ण पंडित, विकास बांठिया, हरिश वर्मा, प्रीतम हटवाल, मार्शल हटवाल, प्रमोद भाटी एडवोकेट, मनीष हारित, अशोक तंवर, विनोद औझा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।