Hanuman Beniwal Latest News: इस हत्या के मामले के बाद अब परिवार के लोगों का कहना है कि सांसद के फोन करते ही पुलिस ने हत्यारे को दबोच लिया, जबकि हम कई दिनों से पुलिस अफसरों के चक्कर काट रहे थे।
65 साल के दलाराम जाट की हत्या के आरोपी को आखिर पुलिस ने पकड़ लिया है। गुरुवार को इस मामले को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल से पीड़ित परिवार ने संपर्क किया था। उसके बाद सांसद ने जोधपुर पुलिस पर दबाव बनाया और इस दबाव का असर ये रहा कि आरोपी को चौबीस घंटे में ही धर लिया गया। जबकि उसे अरेस्ट करने के लिए कई दिनों से प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन वह काबू नहीं आ रहा था। इस हत्या के मामले के बाद अब परिवार के लोगों का कहना है कि सांसद के फोन करते ही पुलिस ने हत्यारे को दबोच लिया, जबकि हम कई दिनों से पुलिस अफसरों के चक्कर काट रहे थे।
दरअसल जोधपुर जिले के बिलाड़ा थाना इलाके में 21 जून को बोलेरो की टक्कर मारकर 65 साल के दलाराज जाट की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के आरोप में पीडित परिवार ने नामजद आरोपी के खिलाफ केस भी दिया था। लेकिन पुलिस की जांच बेहद धीमी थी। इसके बाद परिवार ने बेनीवाल से संपर्क किया तो बेनीवाल ने इस केस को हवा दी और आखिर आरोपी पकड़ा गया।
बिलाड़ा पुलिस ने बताया कि फरार चल रहे रिटायर्ड फौजी ओम प्रकाश को अरेस्ट किया गया है। बोलेरो उसी के नाम से थी। वह तिलवासनी इलाके का रहने वाला था। बाइक को जिस समय टक्कर मारी थी उस समय दलाराम जाट के साथ एक अन्य युवक बाइक पर सवार था। वह अस्पताल में भर्ती है। ओम प्रकाश और दलाराम में किसी तरह की पुरानी रंजिश थी। उसके बारे में पुलिस जांच कर रही है।