रात्रि चौपाल : बिजली के बिल ज्यादा आने पर ग्रामीणों ने जताया रोष

जोधपुर राजस्थान शेरगढ़

कुलदीप टेलर शेरगढ़
। शेरगढ़ एसडीएम भागीरथराम चौधरी ने सोइंतरा में रात्रि चौपाल लगा जनसुनवाई की।
इस दौरान सरपंच गोविंदसिंह, पंसस विक्रमसिंह चौहान, उदयसिंह, सूरताराम व समाजसेवी ओमाराम चौधरी सहित अन्य ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याएं बताईं। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध कनेक्शनों के चलते जलापूर्ति सुचारू नहीं हो पा रही है, मजबूरन ग्रामीण महंगे दामों पर पानी के टैंकर मंगवाने को मजबूर है। वहीं अनेक ग्रामीणों ने िबजली के बिल ज्यादा आने की शिकायतें भी की। उन्होंने बताया िक डिस्कॉम कर्मचारी सही ढंग से रीडिंग नहीं ले रहे हैं, िजसके कारण िबल ज्यादा आ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि चकड़ेर व जयसिंह पुरा में िबजली की लाइन में फॉल्ट होने पर 12 घंटे बाद लाइट आती है। वहीं राजपूतों के बास में नई पाइप लगाने की भी मांग की गई। साथ ही सोइंतरा से 38 मील जाने वाली सड़क को भी दुरुस्त करवाने की मांग की गई। इस दौरान एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के दिशा-निर्देश िदए। रात्रि चौपाल में तहसीलदार बसंत कुमार पांडे, विकास अधिकारी मगाराम सुथार, पटवारी गीता मीणा, ग्राम विकास अधिकारी रामगणेश मीणा, कनिष्ठ अभियंता नीरज राजपूत, हनुमान शर्मा, पिंकी जोशी, मदनसिंह आदि मौजूद थे।