जोधपुर, महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं कन्वर्जेन्स के तहत वर्ष-2023-24 में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह ने 10 कार्यों के लिये 107.53 लाख रूपये की वित्तिय स्वीकृति जारी की है। जिसमें टांका निर्माण कार्य, गेवल रोड के कार्य, कचरा संग्रहण केन्द्र, (आर.आर.सी.) के कार्य, मुक्तिधाम विकास कार्य एवं आंगनवाडी के कार्य करवाये जायेंगे।
डॉ. सिंह ने बताया की पंचायत समिति धवा की ग्राम पंचायत हमीरनगर में टांका निर्माण के 1.97 लाख का कार्य, पंचायत समिति आउ की ग्राम पंचायत हाजी सागर में ग्रेवल सडक निर्माण कार्य, 3.90 लाख, भाटीयों की ढाणी ग्रेवल सडक से सोणवती नाडी होते हुये
सुवान डामर सडक तक ग्रेवल सडक निर्माण कार्य 20.95 लाख तथा हाजी सागर डामर सडक से जामा मस्जिद होते हुये खामणियों की ढाणी तक के ग्रेवल सडक निर्माण कार्य मय पुलिया निर्माण विकास कार्य के लिये 29.72 लाख रूपये, पंचायत समिति देचू की ग्राम पंचायत देचू में खसरा नंबर 1604 में कचरा संग्रहण केन्द्र, (आर.आर.सी.) के लिये 11.05 लाख रूपये, भोपालगढ की ग्राम पंचायत बिरामी के कलावास गांव में मुक्तिधाम विकास कार्य के लिये 8.50 लाख रूपये, बिरामी ग्राम पंचायत में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आंगनवाडी विकास कार्य के लिये 8.95 लाख रूपये तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय छतरी नाडी में आंगनवाडी विकास कार्य के लिये 8.95 लाख रूपये पंचायत समिति शेरगढ की ग्राम पंचायत भूंगरा में गरकंवर / जबरसिह के खेत में टांका निर्माण कार्य के लिए 1.92 लाख रूपये तथा पंचायत समिति औसियां की ग्राम पंचायत भेड में खसरा नंबर 779 मुक्तिधाम विकास कार्य के लिए 11.62 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की गई है, इन सभी क्षेत्रों में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत विकास कार्य करवाये जायेगें।