प्रजापत समाज के बद्री लाल प्रजापत ने ठोकी चुनावी ताल,जोधपुर लोकसभा से लड़ेगे चुनाव

जोधपुर राजस्थान

जोधपुर

जोधपुर लोकसभा चुनाव को लेकर अब तमाम पार्टियों चुनावी रण में उतर चुकी है इसी बीच एक बार फिर बद्री लाल प्रजापत चुनावी ताल ठोकने के लिए तैयार हो चुके हैं प्रजापत समाज से आने वाले बद्रीलाल प्रजापत ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी उन्होंने बताया कि लूणी विधानसभा क्षेत्र से 2023 में विधानसभा चुनाव लड़ा था जिसमें 20000 मत प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहे थे उन्होंने कहा कि पॉलिटिकल पार्टियों हर बार ओबीसी एससी एसटी के साथ छलावा करती आई हॆ ओर इस बार भी किया इसलिए उन्होंने इद बार फिर लोकसभा चुनाव लड़ने का मानस बनाया है साथ ही उन्होंने कहा कि समाज के लोग अभी तय करेंगे कि वह अब कौन सी तीसरी पार्टी के साथ जाकर चुनाव लड़ेंगे उन्होंने कहा कि हमारा चुनाव न ही किसी के खिलाफ न ही किसी के पक्ष में लड़ेंगे ओबीसी के बहुसंख्यक कुम्हार प्रजापति समाज के मन और सम्मान के लिए मैदान में उतरेंगे फिलहाल उन्होंने यह साफ किया है कि इस रण में वह तैयार है और हर हाल में चुनाव लड़ेंगे । इस दौरान पूर्व शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के सदस्य अशोक झालामंड ने बताया कि राजनीतिक दोनों ही पार्टियों ने राजपूत समाज के प्रत्यक्षी बनाए हैं इसको लेकर के पॉलिटिकल फेडरेशन भी ओबीसी एससी एसटी अल्पसंख्यक के साथ चर्चा कर अपनी रणनीति तय करके इस बार 2024 में जोधपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए बद्रीराम प्रजापत को मैदान में उतरने की तैयारी कर ली हैवही इस कार्यक्रम के दॊरान राजस्थान कुमार कुमावत महासभा अध्यक्ष डूंगर राम प्रजापत, अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ मुंबई के राष्ट्रीय सचिव महेंद्र मावर, युवा नेता छात्रावास संस्थान चेतन प्रजापत, सामूहिक विवाह सम्मेलन प्रवीण ऎणिया, एनएसयूआई प्रदेश सचिव अध्यक्ष कुमार प्रजापति छात्र संघ दिलीप प्रजापत, सर्व समाज बंधु अजय कुमार शाहिद कई कुम्हार समाज के लोग उपस्थित रहे