अख्तर मनिहार रिपोर्टर चूरू
चूरू: चूरू विधायक हरलाल सहारण नें मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में चूरू नगरपरिषद में हुये भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया व उच्चस्तरीय जांच की मांग की।
सदन में अपने सम्बोधन में उन्होने कहा कि चूरू में पहली बारिश मे ही बाजार व 6 वार्डो के 300 से अधिक घरों में एक से तीन फुट तक पानी भर गया, जिससे बाजार बंद रहे और लोगों को आवागमन हेतू भारी परेशानी का सामना करना पड़ा स्थानीय लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं कांग्रेस राज में जोहरी सागर पंप स्टेशन जहां से पानी गाजसर गैनाणी में पंप किया जाता है, उसके लिए 125 लाख रूपये उठाये गये मगर प्रस्ताव में पुरानी मोटर लगा दी गयी जो कि अब बंद पड़ी है, रखरखाव और मोटर क्रय करने के नाम पर करोडो रूपये के सरकारी धन का दुरूपयोग किया गया है, अतः सदन के माध्यम सें इस भ्रष्टाचार कि जांच हेतु मांग की है व दोषी लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।