Delhi Crime News: दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके स्थित एक घर से आ रही अजीब सी आवाजों ने पूरे मोहल्ले को परेशान कर दिया था. इसी बीच, इन आवाजों की भनक दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल अशोक के कानों तक पहुंच गई. फिर क्या था, पहले कॉन्स्टेबल अशोक ने इस घर में चल रही हरकतों के बारे में इंटेलिजेंस इनपुट इकट्ठा किया और फिर इस बाबत अपने आला अधिकारियों को अवगत कराया.
वहीं, कॉन्स्टेबल अशोक के मिले इनपुट के आधार पर पुलिस की एक स्पेशल टीम गठित की गई और फिर इस टीम ने मौका देख इस घर में छापेमारी कर दी. घर में दाखिल होने के बाद पुलिस के सामने जो नजारा था, उसे देखकर हर कोई भौचक्का रह गया. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए इस घर में मौजूद सभी 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के दौरान, पुलिस ने इस घर से लाखों रुपए का कैश भी बराद किया है.
डीसीपी अंकित चौहान के अनुसार, कोटला मुबारकपुर स्थित घर से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मदन शर्मा, राज कुमार, अभिषेक, विशाल कुमार, राकेश कुमार, विजय गुप्ता, नरेश कुमार, राहुल, वासिम, चंद्र शेखर, गोपाल सिंह, सोनू, रितेश कुमार, विशाल, राकेश गुप्ता, अश्वनी सिंह, सचिन, ओम प्रकाश, मोहित कुमार, मनोज कुमार, पवन कुमार, प्रेम सुंदर, सोनू, तुषार अरोड़ा और राहुल के तौर पर हुई है.
पूछताछ में पता चला कि मदन शर्मा उर्फ दीनू नामक शख्स अपने दोस्त अभिषेक के साथ मिलकर इस घर में गैंबलिंग रैकेट चलाता था. इस रैकेट की तलाश में बीते बीस दिनों से केएमपुर थाना पुलिस काम कर रही थी. इसी बीच, पुलिस को मिले इंटेल के आधार पर छापेमारी कर सभी आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मौके से 1,16,700 रुपए और ताश के 18 पैकेट बरामद किए हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को दिल्ली पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है.