पीड़ित युवक रविवार रात करीब सवा आठ बजे मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर बाइक से घर जा रहा था। इसी बीच भालौठ गांव की तरफ से आए टाटा मैजिक (छोटा हाथ) ने कट मार दिया। वह गिरते-गिरते बचा। इसी के बाद बात बढ़ी और आरोपियों ने फायरिंग कर दी।
विस्तार
रोहतक के बोहर गांव में रविवार रात हुई फायरिंग केस में नया मोड़ आ गया है। गांव के युवक अमित का कहना है कि आरोपी युवक ने हवाई फायर नहीं, बल्कि उसके ऊपर सीधी गोलियां चलाई हैं। लेकिन वह बच गया। पुलिस ने हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
बोहर गांव निवासी अमित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि रविवार रात करीब सवा आठ बजे वह मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर बाइक से घर जा रहा था। इसी बीच भालौठ गांव की तरफ से आए टाटा मैजिक (छोटा हाथ) ने कट मार दिया। वह गिरते-गिरते बचा। उसने कहा कि देखकर नहीं चला सकते क्या। किसी को जान से मारोगे।
इस पर एक युवक नीचे उतरा और उसके ऊपर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने हमला करने वाले युवक को पकड़ लिया, जबकि टाटा मैजिक सवार युवक नीचे उतरकर फरार हो गया।
10 मिनट बाद बोलेरो में पांच युवक सवार होकर आए। आते ही गालियां देने लगे। बोले, जिन्होंने युवक को पकड़ा है, उनको मार देंगे। तभी बोलेरो से नीचे उतरे युवक ने उसके ऊपर जान से मारने की नियत से गोलियां चला दी। वह बाल-बाल बचा। अड्डे पर मौजूद भीड़ ने युवकों को घेर लिया। साथ ही उस युवक को दबोच लिया, जो गोलियां चला रहा था। बाकी युवक फरार होने में कामयाब रहे।
गुस्से में लोगों ने पकड़े युवक की पिटाई कर दी। उसके सिर में चोट लगी है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ की तरफ से पकड़े युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ करने पर युवक की पहचान अमन उर्फ बाबा निवासी करौंथा के तौर पर हुई। बाकी की पुलिस तलाश कर रही है।
पकड़े गए युवक का किलोई सीएचसी में कराया मेडिकल
पुलिस ने पकड़े गए युवक अमन उर्फ बाबा का सीएचसी किलोई में मेडिकल कराया। साथ ही घटनास्थल से कारतूस का खोल भी बरामद किया है। साथ ही एफएसएल की टीम से भी घटनास्थल का दौरा कराया जाएगा।