जोधपुर, जोधपुर शहर में अवैध जल कनेक्शन एवं जलापूर्ति के दौरान पाइप लाइन से सीधे अवैध रूप से बूस्टर लगाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए रविवार को बाबा रामदेवजी के मंदिर के पास मसूरिया क्षेत्र में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के दल द्वारा जांच की गई।
इस दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर वृत जोधपुर के अधीक्षण अभियंता श्री जगदीश चंद्र व्यास, नगर उपखंड प्रताप नगर के सहायक अभियंता श्री सोहन लाल चौधरी, कनिष्ठ अभियंता श्री टीकम राम मीणा, श्री राजू सुथार सहित विभाग के कार्मिकों द्वारा क्षेत्र में जांच की गई। और 32 अवैध जल कनेक्शन काटे गए। साथ ही, जलापूर्ति के दौरान अवैध रूप से बूस्टर लगाने वालों के बूस्टर जप्त किए गए।
श्री व्यास ने बताया कि इनके विरुद्ध नियमानुसार पेनल्टी लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाकर विधिक प्रक्रिया के तहत कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।