मोदी कैबिनेट में राजस्थान के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा

जयपुर राजस्थान

नरेंद्र मोदी के नए कैबिनेट मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो चुका है. कैबिनेट में शामिल हुए 31 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री और 35 राज्य मंत्रियों के बीच मंत्रालय का बंटवारा कर दिया गया है. वहीं राजस्थान के 4 सांसदों को मोदी कैबिनेट में जगह दी गई थी. जिसमें दो सांसदों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया. वहीं एक को स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री और 1 राज्य मंत्री बनाए गए हैं. वहीं अब इन चार मंत्रियों को 6 मंत्रालय सौंपे गए हैं.

बता दें राजस्थान से गजेंद्र सिंह शेखावत और भूपेंद्र यादव को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है और अर्जुन राम मेघवाल को स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री बनाया गया है. जबकि भागीरथ चौधरी को राज्य मंत्री बनाया गया है.

राजस्थान में 4 मंत्रियों के पास कौन-कौन से विभाग

राजस्थान के चार मंत्रियों को 6 विभाग सौंपा गया है. इसमें गजेंद्र सिंह शेखावत को दो मंत्रालय दिया गया है. भूपेंद्र यादव को एक मंत्रालय सौंपा गया है. वहीं अर्जुन राम मेघवाल को दो मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है. जबकि भागीरथ चौधरी को एक मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. चलिए जानते हैं किसे कौन सा मंत्रालय दिया गया है.

गजेंद्र सिंह शेखावत- पर्यटन मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय
भूपेंद्र यादव- वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय 
अर्जुन राम मेघवाल- कानून और न्याय मंत्रालय और संसदीय कार्य मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री)
भागीरथ चौधरी- कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय (राज्य मंत्री)

आपको बता दें 4 मंत्रियों के पास 6 मंत्रालय मिलने के बाद इसे काफी सराहा जा रहा है. वहीं गजेंद्र सिंह शेखावत का मंत्रालय बदल दिया गया है. जबकि राजस्थान के लिहाज उनके नए मंत्रालय को फायदेमंद बताया जा रहा है. हालांकि भूपेंद्र यादव को फिर से वही मंत्रालय सौंपा गया है. वह पहले भी वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री थे. अर्जुन राम मेघवाल को फिर से कानून मंत्रालय सौंपा गया है. 

बता दें भागीरथ चौधरी पहली बार मंत्री बने हैं. उन्हें कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय (राज्य मंत्री) बनाया गया है. राजस्थान के लिहाज से फायदेमंद मंत्रालय है.