लोकसभा चुनाव के नतीजे कल, राजस्थान में सबसे पहले इस सीट पर जारी होगा रिजल्ट

जयपुर राजस्थान

लोकसभा चुनाव की मतगणना कल सुबह से शुरू हो जाएगी। दोपहर होते-होते नतीजों की तस्वीर साफ होने लगेगी। देशभर में 98 लोकसभा की 543 सीटों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में सबसे पहले टोंक-सवाईमाधोपुर और सबसे लास्ट में राजसमंद लोकसभा सीट का परिणाम घोषित किया जाएगा।

बीजेपी राजस्थान में 2014 और 2019 में दो बार 25 में से 25 सीटें जीत चुकी है। लेकिन शनिवार से जारी हो रहे एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद लगता हैं कि इस बार बीजेपी राजस्थान में हैट्रिक नहीं लगा पाएगी। वहीं कांग्रेस पिछले साल 10 के सूखे को खत्म करने में कामयाब होगी।

यह खबर भी पढ़ें:-

टोंक-सवाईमाधोपुर सीट का नतीजा सबसे पहले

राजस्थान में सबसे पहले टोंक-सवाईमाधोपुर सीट का नतीजा घोषित किया जाएगा और सबसे लास्ट में राजसमंद लोकसभा सीट का परिणाम घोषित किया जाएगा। ऐसे में जानते हैं राजस्थान में 25 सीटों पर किस सीट पर कितने राउंड में मतगणना होगी और उसी आधार पर नतीजे घोषित किए जाएंगे।

25 लोकसभा में कितने राउंड की होगी पोलिंग?

गंगानगर21
बीकानेर21
चूरू22
झुंझुनूं26
सीकर21
जयपुर ग्रामीण22
जयपुर21
अलवर21
भरतपुर21
करौली धौलपुर23
टोंक सवाई माधोपुर20
अजमेर21
नागौर22
पाली23
जोधपुर24
बाड़मेर23
जालोर25
उदयपुर23
बांसवाड़ा27
चित्तौड़गढ़23
राजसमंद28
भीलवाड़ा23
कोटा24
झालावाड़-बारां26