एसबीआई की शाखा में आज दोपहर में एक बुजुर्ग व्यक्ति के थैले से 48 हजार रूपए पार

जोधपुर राजस्थान

अब तक शहर में चोरनी गेंग कपड़े चुराने और ज्वैलर की दुकान पर छोटी-मोटी वारदातें कर रही थी लेकिन अब चोरनी गैंग ने शहर में एक बड़ी वारदात कर शहर को हिला दिया है
शहर के जालोरी गेट स्थित एसबीआई की शाखा में आज दोपहर में एक बुजुर्ग व्यक्ति के थैले से 48 • हजार रूपए पार हो गए। घटना की जानकारी पर खांडाफलसा पुलिस मौके पर पहुंची और संदिज्ध की तलाश में जुटी। बताया गया कि बुजुर्ग के पीछे दो तीन महिलाएं खड़ी थी आशंका है कि उन्हीं में से किसी ने यह कारस्तानी की है।

एसीपी मंगलेश चुंडावत ने बताया कि भीखाराम नाम के एक बुजुर्ग आज दोपहर में जालोरी गेट स्थित एसबीआई की शाखा में अपनी पेंशन लेने आए थे। बैंक से उन्होंने अपनी पेंशन के 48 हजार रूपए थैली में डाले थे। मगर कुछ देर बाद उन्हें पता लगा कि थैली को किसी ने चीरा लगाकर नोट पार कर लिए है। बुजुर्ग ने बताया कि उनके पीछे दो तीन महिलाएं खड़ी थी। संदिज्ध महिलाओं की पहचान कर तलाश की जा रही है। फुटेज से स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। बरहाल चोरनी गैंग की इस वारदात के बाद पुलिस सत्र को चुकी है अब देखने वाली बात होगी की छोटी-मोटी चोरी की वारदात करने वाली चोरनी गैंग की इस बड़ी वारदात को पुलिस कब तक खोल पाती है पीड़ित भीकाराम एक सेवानिवृत कर्मचारी है और बैंक से पैसे निकलवाने आए थे उन्हें नहीं पता था कि उनकी इस मेहनत की कमाई पर इस चोरनी गैंग की नजर है