जोधाणा वृद्ध आश्रम में हनुमान जयंती पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन

जोधपुर



विश्व शांति और विश्व कल्याण के लिए किया गया सुंदरकांड पाठ का आयोजन,सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी की ओर से आयोजित हुआ संगीतमय सुंदरकांड पाठ,
जानी मानी गायिका झंकार शर्मा ने सुंदरकांड पाठ को दिए स्वर, बुजुर्गों ने भी श्रद्धा के साथ किया सुंदरकांड का पाठ,हनुमान जी को भोग लगाने के बाद बुजुर्गों को कराया गया भोजन
जोधपुर। हनुमान जयंती के अवसर पर वैसे तो देश भर में
विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान और अन्य आयोजन किए गए लेकिन जोधपुर के सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी ने विश्व कल्याण और विश्व शांति के लिए हनुमान जयंती के अवसर पर जोधपुर के जोधाणा वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ हनुमान जयंती मनाते हुए सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया और बाद में बुजुर्गों को इस पुनीत अवसर पर भोजन कराया गया।
सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी की कार्यकारिणी सदस्य अंजू भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि, समिति की अध्यक्ष विमला गट्टानी के सानिध्य में आयोजित हुए इस संगीत मय सुंदरकांड पाठ की प्रस्तुति जानी मानी भजन गायिका झंकार शर्मा ने दी, जिनका ढोलक पर लक्ष्य लखावत और धवल चौहान ने संगत की। इस अवसर पर वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों ने बड़ी श्रद्धा के साथ सुंदरकांड पाठ में हिस्सा लिया और पूर्णाहुति में भी उत्साह के साथ महा आरती गाई। जोधाणा वृद्ध आश्रम के संचालक रतन सिंह गहलोत, पूर्व पार्षद प्रतिभा गहलोत, समाजसेवी मधु समदानी के अलावा सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी के सदस्य प्रकाश शर्मा, दीपक को, अनुपमा सांखला,मधु भंडारी, संतोष महेश्वरी, अभिषेक चौहान, दमयंती जांगिड़, मोनिका टाक,सुशीला भाटी और अनुराग सिंह ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के प्रारंभ में भजन गायिका झंकार शर्मा के अलावा ढोलक वादक और ऑर्गन प्लेयर लक्ष्य लखावत का अभिनंदन किया गया।