लूणी
@धर्मेंद्र द्विवेदी”धुधांड़ा”
लूणी क्षेत्र के धुधांड़ा,धवा, झंवर, लूणी सहित तमाम छोटे-बड़े गांवो में आज महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव भक्तों की शिवालयों में भारी भीड़ देखने को मिली।
जानकारी के अनुसार आज अल सुबह से ही क्षेत्र प्रसिद्ध गोपालेश्व, तोरनेश्वर,सामुजेश्वर,लुणकेश्वर,अमृतेश्वेर,न्यायेश्वेर,मंच्छपूर्ण महादेव,जबरेश्वर महादेव सहित तमाम मंदिरों में भक्तों की भीड़ हाथों में दूध,दही,पंचामृत,गंगाजल,भांग, आक,धतूरा,गन्ने का रस,बिल्व पत्र सहित नाना प्रकार के द्रव्यों से अभिषेक और पूजा अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना करते देखे गए।
लूणी कस्बे के गोपालेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी कालू दास ने बताया कि, महाशिवरात्रि को लेकर युवाओं द्वारा दो दिन पहले ही तैयारियां शुरु कर दी गई थी। मंदिर परिसर में आधुनिक रोशनी कर,टेंट और लाइटिंग की व्यवस्था की गई जिससे क्षेत्र का प्राचीनतम शिव मंदिर की आभा दूर से ही एक बार पुनः चमक उठी।