- नगर निगम उत्तर की कार्रवाई
जोधपुर,
शहर के शिप हाउस रोड स्थित एक भूखंड मलिक की ओर से निर्माण स्वीकृत की विपरीत निर्माण कार्य करवाने पर नगर निगम उत्तर ने अतिरिक्त निर्मित बिल्डिंग को सीज करने की कार्रवाई की है। आयुक्त उत्तर अतुल प्रकाश ने बताया कि शहर के शिप हाउस रोड पर एक आवेदक ने जी प्लस वन आवासीय निर्माण की स्वीकृति ली थी ,लेकिन मौके पर स्वीकृत नक्शे के विपरीत तीन मंजिला निर्माण कार्य करवा लिया। स्वीकृत नक्शे के अतिरिक्त दो मंजिल निर्माण करवाने पर नगर निगम उत्तर की ओर से भूखंड मालिक को नोटिस जारी किया गया लेकिन भूखंड मलिक की ओर से नगर निगम को कोई प्रत्युत्तर प्राप्त नहीं हुआ। जिस पर अतिक्रमण प्रभारी को इस अतिरिक्त बिल्डिंग को सीज करने के निर्देश दिए थे। आयुक्त उत्तर के निर्देश पर अतिक्रमण प्रभारी रवि प्रकाश बारासा की टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए स्वीकृत नक्शे के अतिरिक्त निर्मित दोनों फ्लोर को सीज करने की कार्रवाई की है।