कांग्रेस ने जोधपुर लोकसभा सीट पर अपना प्रत्याशी करण सिंह उचियाड़ा को बनाया करण सिंह उचियाड़ा टिकट मिलने के बाद पहली बार आज जोधपुर पहुंचे जोधपुर रेलवे स्टेशन पर करण सिंह उचियाड़ा का कार्यकर्ताओं ने भव्य जोशी के साथ स्वागत किया इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे और करण सिंह उचियाड़ा को फूल मालाओं से स्वागत किया वही करण सिंह उचियाड़ा मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी मेहनत को देखते हुए कांग्रेस के पदाधिकारी ने उन्हें इस काबिल समझा है उनके विश्वास पर खड़ा उतारते हुए जोधपुर की जनता की सेवा करूंगा उन्होंने कहा कि युवा बेरोजगार है युवाओं को रोजगार दिलाने के साथ ही आम जन की सेवा करने के लिए तत्पर रहूंगा उन्होंने कहा कि 36 साल के संघर्ष के बाद कांग्रेस ने अब उन्हें काबिल समझा और उन्हें जोधपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है
गहलोत का पेक्ट
आपको बता दे की करण सिंह उचियाड़ा सचिन पायलट खेमे से आते हैं इसी वजह से उनको इतने सालों में कांग्रेस में कोई पद नहीं मिला ना ही उन्हें कोई टिकट मिला उन्होंने हर बार विधानसभा टिकट के लिए प्रयास किए थे लेकिन हर बार उनके प्रयास नाकाम साबित हुए इस बार राजनीतिज्ञ बताते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनकी पीठ पर हाथ इसलिए रखा क्योंकि जालौर लोकसभा सीट से वैभव गहलोत चुनाव लड़ रहे हैं और वहां के राजपूत समाज के वोट वैभव गहलोत को मिले इसी के चलते करण सिंह उचियाड़ा को जोधपुर में टिकट दिया गया है
और उम्मीदवार बनाया है सूत्र यह भी बताते हैं कि अशोक गहलोत ने यह पेस्ट बनाया है कि आप उन्हें जालौर में राजपूत बाहुल्य के वोट वैभव गहलोत को दिलाई और यहां के वोट उन्हें दिलाए जाएंगे अब देखना होगा कि कांग्रेस की परंपरागत जोधपुर लोकसभा सीट पुन: कांग्रेस की झोली में आती है या फिर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के खाते में यह सीट जाती है