-रूणिचा एक्सप्रेस आवागमन में 8 ट्रिप परिवर्तित मार्ग से चलेगी
-नावां सिटी -कुचामन सिटी स्टेशनों के बीच चल रहा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य
जोधपुर, फुलेरा-डेगाना जंक्शन रेल खंड के नावां सिटी से कुचामन सिटी स्टेशनों के बीच चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण बुधवार से दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर मंडल के नावां सिटी से कुचामन सिटी रेलवे स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण के तहत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य करवाया जा रहा है जिसके चलते इस मार्ग पर रेल सेवाओं का संचालन प्रभावित हुआ है।
उन्होंने बताया कि नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेन 14087/14088,दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस दिल्ली से 14 से 21 फरवरी तथा जैसलमेर से 15 से 22 फरवरी तक आठ ट्रिप आवागमन में रेवाड़ी,लोहारू,चूरू,रतनगढ़ व डेगाना के रास्ते संचालित की जाएगी।
इसी प्रकार ट्रेन 12463/12464,दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला संपर्क क्रांति एक्सप्रेस साप्ताहिक दिल्ली सराय रोहिल्ला से 14 व 21 फरवरी तथा जोधपुर से 15 व 22 फरवरी को दो ट्रिप आवागमन में लोहारू,चूरू,रतनगढ़ व डेगाना के परिवर्तित रास्ते संचालित की जाएगी।