चूरू :- शिवरात्रि का महापर्व आज मनाया जाएगा। शिवरात्रि का त्यौहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहता है। ऐसे में चूरू के पुनिया कॉलोनी में बुलकेश चोधरी (मिडिया प्रभारी) ने भी अपने निजी निवास पर महाशिवरात्रि के महापर्व पर सनातन संस्कृति के रीति रिवाज के अनुसार कार्यक्रम शिवरात्री की पुर्व संध्या मै किया गया जिसमे समस्त वार्डवासी एवं पत्रकार साथी व प्रमोद कुमार शर्मा जी (आजाद कला संस्था निर्देशक ) और रतन लाल बजाज (शिव भक्त मंडल) ने मिडिया प्रभारी बुलकेश को सम्मानित किया। वहीं चूरू में शिवरात्रि की पुर्व संध्यां का कार्यक्रम उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया |
वहीं महिन्द्र पांड्य , तेजपाल शर्मा , रोहिताष मीणा ( राजस्थान पुलिस ) ने आमजन, धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, पुजारियों एवं सभी समाज के भामाशाहों से जिले में समस्त छोटे-बड़े मंदिरों में श्रृंगार एवं पुजा अर्चना विधी विधान से करने का सभी शिव भक्तों से निवेदन किया है |