भारत का मस्तक ऊंचा रखना है तो चालीस करोड़ युवाओं को बेरोजगार मुहैया कराएं – न्यौल

चूरू राजस्थान

चूरू:- प्रदेश के वरिष्ठ किसान नेता व चूरू कांग्रेस जिलाउपाध्यक्ष आदूराम न्यौल ने कहा की दुनिया में भारत का मस्तक ऊंचा रखना है तो चालीस करोड़ युवा बरोजगारों को रोजी रोटी उपलब्ध करवानी होगी। साथ ही किसानों की फसल का गारंटी कानून बनाए, अन्यथा भाजपा सरकार के झूठे नारों – वादों से पेट नहीं भरता।

किसान नेता न्यौल आज यहां एक दर्जन से भी अधिक गांवों में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे, उन्होंने मोदी सरकार की करनी और कथनी में जमीन आसमान का अंतर बताएं। देश के किसी भी राज्य में चाहे किसी भी दल की सरकार हो लगातार भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हो रहे है। अभिकांश सरकारी नोकरी में पेपर लीक – नकल करकर – डमी अभियार्थी बैठाकर नौकरियां प्राप्त की जा रही है, यहां व्यवस्था लाचार और बेरोजगारों की मेहनत बेकार ।

इस अवसर पर दुलाराम मेघवाल, कबीरदास स्वामी, रामेश्वर नायक, भुगवाना राम न्यौल, किशनाराम बाबल, लिछमण राम मेघवाल,विनोद सैनी, श्रवण बसेर, दीपक न्यौल, जयप्रकाश स्वामी, ओमप्रकाश जांगिड़ लालचंद पटीर सहित अनेक किसान किसान व बेरोजगार युवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *