राहुल गांधी की जनसभा के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका, आधा दर्जन नेताओं ने दिया इस्तीफा

देश नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) से पहले कांग्रेस की मुश्किलें थमती नजर नहीं आ रही है. पार्टी के कई नेता इस्तीफा दे रहे हैं. कांग्रेस छोड़ने वाले ज्यादातर नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले बड़े नेता अपने साथ-साथ पार्टी के कई स्थानीय पदाधिकारियों को भी भाजपा में ले जा रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में राहुल गांधी की जनसभा (Rahul Gandhi Banswara Public Meeting) के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. 

राहुल गांधी की बांसवाड़ा यात्रा के बाद भी कई नेताओं ने दिया इस्तीफा

दरअसल गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की गुरुवार को बांसवाड़ा यात्रा के बाद कांग्रेस पार्टी में कई पदाधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसमें बगदरा विधानसभा क्षेत्र के करीब आधा दर्जन पदाधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

महेंद्रजीत मालवीय की पत्नी ने भी दिया इस्तीफा

कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं में हाल ही में भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय की पत्नी और जिला प्रमुख रेशम मालवीय के साथ-साथ और भी कई लोग शामिल हैं. रेशम मालवीय ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से दिया त्याग पत्र भेज दिया है.

इसके अलावा जिला कांग्रेस महासचिव अक्ष्यराज पाटीदार, कांग्रेस बागीदौरा ब्लॉक अध्यक्ष ललित पाटीदार, छींच मंडल अध्यक्ष नरेंद्र आचार्य और चंदन सिंह पटेल, बड़ोदिया मंडल अध्यक्ष हीरालाल पटेल, कलिंजरा मंडल अध्यक्ष ने भी जिलाध्यक्ष को अपना त्यागपत्र दे दिया है.

कांग्रेस छोड़ने वाले सभी नेता मालवीय के करीबी

त्यागपत्र देने वाले सभी नेता भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय के निकटस्थ हैं और बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के हैं. इन सब के दस मार्च को भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.

इससे पूर्व प्रदेश कांग्रेस महा सचिव चांदमल जैन कांग्रेस कमेटी नगर अध्यक्ष तपन मेघावत, प्रदेश सचिव विकेश मेहता भी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया हैं जिनके भी भाजपा में शामिल होने की पूरी संभावना जताई जा रही है. मालूम हो कि मालवीय ने बीते दिनों भाजपा का दामन थामा था. जिसके बाद पार्टी ने उन्हें बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट का प्रत्याशी भी घोषित किया है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *