श्याम चौहान तिंवरी
तिंवरी में पाली लोकसभा क्षेत्र के सांसद पीपी चौधरी को युवा मित्रों ने अपनी बहाली के लिए ज्ञापन सौंपा। सांसद महोदय ने पूर्ण विश्वास दिलाया कि आचार संहिता लगने से पहले राज्य सरकार द्वारा सबको बहाल करवा देंगे। युवा मित्र अपनी बहाली के लिए खुले आसमान के नीचे सर्दी, बरसात और आंधी में पीछले 2 महीने से ज्यादा समय से लगातार शहीद स्मारक ,जयपुर में अनशन करते हुए धरना दे रहे हैं। हटाए जाने के बाद से तनाव न सहने के कारण युवा मित्र स्व.राजकुमार गुप्ता की मौत भी हो चुकी है। शहीद स्मारक, जयपुर में धरना दे रे युवा मित्रों ने ठान लिया है कि बहाल हुए बिना घर नहीं जाएंगे ।
युवा मित्रों का कार्य केंद्र और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के साथ ही अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना था।
युवा मित्रों द्वारा लाभ प्रदान करवाएं गए लाभार्थी कह रहे हैं कि “नई सरकार आवैं जणौ रोजगार देवणौं चइजै, छीनणौं नी चइजै।”
ज्ञापन युवा मित्र भोमसिंह चौहान पांचला खुर्द , पवन कुमार शर्मा, किशन जाट, झुमेश कटारिया तिंवरी , सुरेश जयपाल, पीराराम पिड़ियार और हजारी राम विश्नोई ने सौंपा।
इसी दौरान MLA भैराराम सियोल, पूनम दाधीच, नीलम भाटी और भुराराम भाटी भी उपस्थित थे।