प्रधानमंत्री कल जोधपुर को देंगे रेल परियोजनाओं की सौगात

जोधपुर राजस्थान

भगत की कोठी स्टेशन पर खुलेगा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र

जोधपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल को विभिन्न रेल परियोजनाओं की सौगात देंगे व वर्चुअल माध्यम से अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने रविवार को पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मंगलवार सुबह 9:00 बजे वर्चुअल माध्यम से जोड़ने के बाद राष्ट्र को विभिन्न रेल परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिसमें जोधपुर मंडल की अनेक विकास परियोजनाएं भी शामिल है, उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के पहले प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का लोकार्पण करेंगे साथ ही व भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत कियोस्क का भी उद्घाटन करेंगे डीआरएम ने बताया कि प्रधानमंत्री जोधपुर वर्कशॉप के आधुनिकीकरण का लोकार्पण करने के साथ ही जोधपुर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के 11 कियोस्क का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करेंगे, इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री गति शक्ति विजन के तहत मूंडवा में अंबुजा सीमेंट, केरला (पाली) में नायरा एनर्जी लिमिटेड, और जैसलमेर के सोनू में वंडर सीमेंट के स्थापित मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल लोकार्पण एवं फुलेरा राईकाबाग रेल मार्ग दोहरीकरण की परियोजना के तहत फुलेरा-डेगाना रेल मार्ग दोहरीकरण कार्य राष्ट्र को समर्पित करेंगे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही जैसलमेर में लगभग 54 करोड़ की लागत से बनने वाले वॉशिंग लाइन/फिट लाइन का भी शिलान्यास करेंगे। इस उपलक्ष में लोकार्पण शिलान्यास से जुड़े स्थानों पर होने वाले समारोह में स्थानीय जन प्रतिनिधि व आम नागरिक शामिल रहेंगे तथा वहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

◆ प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र,भगत की कोठी का लोकार्पण

रेल यात्रियों को जेनेरिक और विश्वसनीय दवाएं उपलब्ध कराने के महत्ती उद्धेश्य से खोले जाने वाले प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के जोधपुर मंडल के उपनगरीय भगत की कोठी रेलवे स्टेशन को चिन्हित किया गया है। यह गौरवपूर्ण है कि उत्तर पश्चिम रेलवे जोन का यह पहला व एकमात्र जन औषधि केंद्र होगा। रेलवे बोर्ड द्वारा प्राप्त निर्देशों की पालना में उपनगरीय भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में प्रधामंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र यात्रियों व आम लोगों के लिए प्रारंभ हो रहा है जिससे उन्हें रेलवे स्टेशन पर जेनेरिक दवाएं उचित मूल्य पर सहज उपलब्ध हो सकें।

◆कोच मेंटेनेंस फैसिलिटी,जैसलमेर वाशिंग लाइन क्षेत्र का शिलान्यास
जैसलमेर में ट्रेनों के उचित रखरखाव के लिए वाशिंग लाइन व पिट लाइन बनाई जाएगी। जिस पर करीब 54 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान है। जिसका माननीय प्रधानमंत्री शिलान्यास करेंगे।

◆ माननीय प्रधानमंत्री फुलेरा राईकाबाग रेल मार्ग दोहरीकरण की परियोजना के तहत फुलेरा- डेगाना रेल मार्ग दोहरीकरण कार्य राष्ट्र को समर्पित करेंगे । गौरतलब है कि हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री जी ने राइकाबाग- डेगाना रेल मार्ग के दोहरीकरण कार्य का लोकार्पण किया था।
इस परियोजना में अब मात्र 8 किलोमीटर रेल मार्ग का दोहरीकरण कार्य शेष है जिसका कार्य प्रगति पर है। राइकाबाग से नावां सिटी तथा फुलेरा से गोविंदी मारवाड़ रेलवे स्टेशनों के बीच(242 किलोमीटर) दोहरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है तथा गोविंदी मारवाड़ से नावां सिटी रेलवे स्टेशनों के बीच मात्र 8 किलोमीटर रेल मार्ग का दोहरीकरण कार्य जल्द पूरा करवा लिया जाएगा।

◆ रेल परियोजनाओं को तेजी से निष्पादित करने के उद्देश्य से स्थापित गति शक्ति यूनिट के अंतर्गत स्थापित विभिन्न गति शक्ति कार्गो टर्मिनल का लोकार्पण :-

-गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल,नायरा एनर्जी लिमिटेड साइडिंग,केरला(पाली)

-गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल,वंडर सीमेंट,सोनू,जैसलमेर
-गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल अंबुजा सीमेंट मारवाड़ मुंडवा (नागौर)

जोधपुर के वर्कशॉप का आधुनिकीकरण किया गया है जिसके तहत कोचों के आवधिक रखरखाव की क्षमता बढ़ाई गई है और अब वहां 75 की जगह 100 कोचों के रखरखाव की सुविधा होगी। माननीय प्रधानमंत्री इसका भी लोकार्पण करेंगे।

◆ स्थानीय उत्पादों को बिक्री का सशक्त प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने व लघु उद्यमियों को आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत स्थापित 11 कियोस्क का लोकार्पण:-
●जोधपुर रेलवे स्टेशन -2(जूती क्राफ्ट/लेदर प्रॉडक्टस)
●भगत की कोठी रेलवे स्टेशन-1(हेंडीक्राफ्ट उत्पाद)
●बाड़मेर रेलवे स्टेशन-1(मूंग बड़ी)
●जालोर रेलवे स्टेशन-1(जूती क्राफ्ट)
●मारवाड़ भीनमाल रेलवे स्टेशन-1(फ्रेश फ्रूट्स)
●पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन-1(गुलाब हलवा)
●मकराना रेलवे स्टेशन-1(मार्बल निर्मित उत्पाद)
●रेन रेलवे स्टेशन-1(फ़ूड प्रॉडक्ट)
●रामदेवरा रेलवे स्टेशन-1(चूड़ियां व खिलौने)
●नोखा रेलवे स्टेशन -1(फूड प्रॉडक्ट)

इन स्टेशनों पर स्थापित कियोस्क से लोकल फ़ॉर वोकल विजन को बढ़ावा मिलेगा और लघु उद्यमी एवं स्थानीय विश्वकर्मा अपने स्थानीय उत्पादों की रेलवे स्टेशन पर बिक्री कर सकेंगे। इसके तहत उद्यमियों को वरीयता के आधार पर 15-15 दिनों के लिए कियोस्क का आवंटन न्यूनतम पंजीयन शुल्क पर किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *