जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के रसायनशास्त्र विभाग में 28 फरवरी, 2024 (बुधवार) को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर मेरिट अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया । विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विकल गुप्ता ने विशिष्ट अतिथि माननीय कुलपति प्रोफेसर के. एल. श्रीवास्तव, मुख्य अतिथि विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर आर. जे. सेंगवा का स्वागत किया तथा विभाग के वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा प्रायोजित पाँच पुरुस्कारों के बारे में अवगत कराया । प्रोफेसर सेंगवा ने अपने उद्बोधन द्वारा विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण की महता पर प्रकाश डाला ।
विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर के. एल. श्रीवास्तव ने विभिन्न वैज्ञानिकों के योगदान, ए. आई. टेक्नोलॉजी, क्लोनिंग आदि को सम्मिलित करते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा जीवन में प्रत्येक कार्य को पूर्ण ईमानदारी के साथ करने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम में सुश्री लोकिता शर्मा, जया जैन, लीज़ा खत्री, दीक्षिता शर्मा, चेतना सिसोदिया को विभिन्न अवार्ड प्रदान किये गए । धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर विकल गुप्ता ने किया । कार्यक्रम में प्रोफेसर अरुण अरोड़ा, प्रो. के. आर. गेंवा, प्रो. राजेन्द्र माथुर, प्रो. आर. सी. मीणा, प्रो. विमला चौधरी, डॉ. एस. एल. मीणा, डॉ. अनिता मीणा, डॉ. मीनाक्षी जोनवाल, डॉ. जयश्री राठौड़, डॉ. रजनी बैस, डॉ. आर. एल. सैनी, डॉ. सीमा परवीन उपस्थित रहे । मेरिट पुरुस्कार कमेटी की सदस्य डॉ. प्रियंका पुरोहित ने मंच संचालन किया ।