जोधपुर
लंबे समय से खोखरियाँ स्थित नांदड़ा रोड के दोनों तरफ तकरीबन 20 कॉलोनी के 5000 लोगों की पानी की समस्या को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और पानी सप्लाई की सुचारू आपूर्ति की मांग की ।
खोखरिया ग्राम पंचायत सरपंच के नेतृत्व में तकरीबन 200 लोगों ने सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के बहार विरोध प्रदर्शन किया । लोगों ने बताया कि वह यहां पर पिछले 10 वर्षों से रह रहे हैं लेकिन पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। हर महीने उनको दो से ₹3000 खर्च करके पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं । जल जीवन मिशन के तहत अभी तक क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का कार्य नहीं हुआ। कुछ समय पहले भी खोखारिया में नई टंकी का निर्माण हुआ । इसके पानी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है । ऐसे में इन कॉलोनी के लोगों को पानी के लिए आए दिन धरना प्रदर्शन करने पड़ रहा है फिर भी प्रशासन या सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है । पानी की मांग को लेकर सोमवार को क्षेत्र वासियों ने जल्दी से पानी की पाइपलाइन बिछाने और टंकी निर्माण के सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पूनम चंद बिश्नोई, भंवर लाल चौधरी, हनुमान राम विश्नोई सहित अन्य पुरुष और महिलाएं प्रदर्शन में शामिल रहे।