केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत ने 124 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
पुस्तक ” परणी या कंवारी ” का हुआ विमोचन
जोधपुर / सेतरावा । केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मुख्य अतिथ्य में सोमवार को वीर शिरोमणि राव देवराज राठौड़ की 662 की जयंती सेतरावा के बावकान तालाब पर वीर राव देवराज राठौङ स्मारक स्थल पर समारोह पूर्वक आयोजित हुई । समारोह में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 129 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया ।
समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा कि महापुरुषों की स्मृतियों के साथ-साथ हमें आज के युग में आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी ,इसके लिए शिक्षा के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर समन्वय व सामाजिक समरसता के भाव के साथ में देश की उन्नति में अपनी भागीदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि जो प्रतिभाएं सम्मानित हुई है उनको बधाई देने के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी करता हूं ,की जीवन में और आगे बढ़े और इसी तरह निरंतर सम्मानित होते रहे व इस परिवार व देश का नाम रोशन करें। उन्होंने इस अवसर पर सामाजिक कुरीतियों को समय के साथ छोड़ने व नशे की प्रवृत्ति को त्यागने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज वीर देवराज जी राठौड़ को इस स्मारक स्थल पर हम सभी नमन करने आए हैं ,आवश्यकता उनके बताए मार्ग पर चलने की है, तभी इस तरह के आयोजनों की सार्थकता है।
समारोह को विधायक शेरगढ़ बाबू सिंह राठौड़, विधायक पोकरण प्रताप पुरी महाराज , क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम ,कोटेश्वर धाम सिवाना के सत्यम गिरी महाराज, उमेद सिंह राठौड़ ,मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा ,श्री देवराज राठौड़ हितकारिणी सभा के संरक्षक राव मोती सिंह सोमेसर , अध्यक्ष मोतीसिह राठौड़ , सचिव डॉक्टर मनोहर सिंह राठौड़ , कोषाध्यक्ष डॉ प्रभू सिंह बुड़किया , उपाध्यक्ष विजय सिंह लोड़ता ने भी संबोधित किया। समारोह में रानोसा प्रताप सिंह इंदा , भगवान सिंह तेना , हमीर सिंह ढेलाना , हरि सिह ढेलाना , गोम सिंह ढेलाना ,पदम सिंह ढेलाना , गोपाल सिंह ढेलाना ,मांगू सिंह ढेलाना ,
पुस्तक का हुआ विमोचन -समारोह में मदन सिंह राठौड़ सोलंकियातला द्वारा लिखित पुस्तक ” परणी या कुंवारी ” का विमोचन मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने किया।129 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान- समारोह में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों का स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान कर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान किया गया । इस अवसर पर तीन स्कॉलरशिप प्रदान की गई जिसमें 21 हजार की राशि की पृथ्वी सिंह बुड़किया स्कॉलरशिप डॉ प्रभु सिंह बुड़किया द्वारा, 11 हजार की राशि की स्कॉलरशिप स्वर्गीय कल्याण सिंह राठौड़ ट्रस्ट की ओर से व 11 हजार की राशि की स्कॉलरशिप जोर सिंह लोड़ता ट्रस्ट द्वारा प्रदान की गई । प्रारंभ में स्मारक स्थल पर पूजा अर्चना की गई व यज्ञ का आयोजन हुआ। सैकड़ो महिला व पुरुषों ने यज्ञ में आहुतियां देकर विश्व कल्याण की कामना की दी। कार्यक्रम के अंत में आभार श्री देवराज राठौड़ हितकारिणी सभा के अध्यक्ष मोती सिंह राठौड़ ने व्यक्त किया व संचालन मदन सिंह सोलंकियातला ने किया ।