प्रारंभिक शिक्षा के प्रधानाध्यापक सत्रांत वाॉकपीठ संगोष्ठी का आज संमापन्न समारोह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ब्राह्मणों की ढाणी विष्णु की ढाणी मलार (पीपाडशहर )में संपन्न हुई संगोष्ठी के संयोजक एवं प्रधानाचार्य मलार मोहनलाल ग्वाला नॆ पीईईओ क्षेत्र में अपने दायित्व के बारे में बताया इन्होंने कहा कि बच्चे भगवान के रूप होते हैं इसलिए विद्यालय में छात्रों को अध्ययन के प्रति जागरुक होकर शिक्षा प्रदान करावे।
संदर्भ व्यक्ति पीपाड़ शहर संपतलाल सैनी ने विद्यालय में साफ सफाई पर जोर देते हुए कहा कि विद्यालय को साफ सुथरा रखें।
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलामंत्री सुभाष बिश्नोई ने कहा कि तत्कालीन सरकार द्वारा लंबित पदोन्नति शीघ्र करने, वेतन विसंगतियों का निस्तारण, गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त रखने सहित शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि के रूप में कमसा मेघवाल ने बालिका शिक्षा पर जोर दिया मेघवाल ने कहा कि बालिका को पढ़ने पर दो परिवार आगे बढ़ता है ।
संदर्भ व्यक्ति पीपाड़ संपत सैनी ने शैक्षणिक कार्य सॆ शिक्षकों को मुक्त रखना चाहिए ताकि शिक्षण कार्य शिक्षक सुचारू रूप से कर सके ।
वरिष्ठ शिक्षक नेता निंबाराम डूडी ने विद्यालय में शैक्षिक गतिविधियों पर अपना उद्बोधन दिया ।
विद्यालय भामाशाह नाथूराम देवासी, जियाराम देवासी, हनुमानराम बिश्नोई, रणजीत बिश्नोई, ओमप्रकाश ,इंदरसिंह शिवलाल ने भी अपना संगोष्ठी में विचार रखें जगदीश गर्ग प्रधानाध्यापक ने सभी शिक्षकों को धन्यवाद अर्पित किया
संगोष्ठी में कुंभाराम ,उदाराम डूडी बाबूलाल खोजा, राधेश्याम सोलंकी, रामनिवास मुंडेल वह अनेक शिक्षकों ने भाग लिया।