बडे रामद्वारा के मुख्य गादिपति रामस्नेही संत रामप्रसाद महाराज के मुख्य आतिथ्य में हुआ आयोजन, निर्मल गहलोत फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष निर्मल गहलोत रहे विशिष्ठ अतिथि
जोधपुर। रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए और अधिक प्रेरित करने के उद्देश्य से जोधपुर के सामाजिक संगठन श्याम भक्ति सेवा संस्थान और लाल बूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान की ओर से रविवार को श्री श्री रविशंकर ब्लड डोनेशन सेंटर (रक्तशाला) में भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया गया और रक्त देने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया गया, इस दौरान 51 यूनिट रक्तदान किया गया।
श्याम भक्ति सेवा संस्थान के कार्यकारिणी सदस्य लक्की गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि, श्याम भक्ति सेवा संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत और लालबूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान के अध्यक्ष रजत गौड़ की देखरेख मे बड़े रामद्वारा के मुख्य गादिपति रामस्नेही संत रामप्रसाद महाराज के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस रक्तदान शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में निर्मल गहलोत फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष निर्मल गहलोत मौजूद रहे। रक्तदान शिविर की शुरुआत संत रामेश्वर दास महाराज और रवि तिवारी द्वारा रक्तदान करने के साथ की गई।प्रारंभ में कार्यक्रम प्रकाश डालते हुए श्याम भक्ति सेवा संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने बताया कि, पश्चिमी राजस्थान में होने वाली विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल होने वाले मरीजों के लिए जरूरत पड़ने पर रक्त की व्यवस्था हर स्तर की जाती है लेकिन रक्तदाताओं को और अधिक प्रेरित करने के उद्देश्य से लाल बूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान के साथ मिलकर यह शिविर आयोजित करने का निर्णय हुआ और जिस रूप में दोनों संस्थाओं के सदस्यों और रक्तदाताओ ने बढ़ चढ़कर रक्त दान में हिस्सा लिया है, जिससे इस बात का मन में सुकून है कि यह खून जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने के काम आएगा। इस अवसर पर लाल बूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान के अध्यक्ष रजत गौड़ ने नियमित रूप से रक्तदान करने के शारीरिक लाभ पर प्रकाश डालने के साथ संस्थान द्वारा नियमित रूप से जरूरत पड़ने पर मरीज को उपलब्ध कराए जाने वाले रक्तदान अभियान के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर निर्मल गहलोत फाउंडेशन के अध्यक्ष निर्मल गहलोत ने संबोधित करते हुए दोनों संस्थाओं द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की सराहना की और कहा कि समय की मांग के अनुरूप रक्त की मांग भी नियमित रूप से बढ़ती जा रही है, ऐसे में इस तरह के प्रयास बेहद जरूरी है, उन्होंने श्री श्री रविशंकर ब्लड डोनेशन सेंटर की जानकारी देते हुए बताया कि पूरी दुनिया में अपनी तरह का यह पहला सेंटर है जहां पर रक्तदान संबंधी सभी सुविधा निशुल्क रूप से उपलब्ध है, कोई भी व्यक्ति या संस्था यहां आकर रक्तदान कर सकती है, इससे जरूरतमंदों की जान बचेगी और अपने मन में सेवा के भाव रखने वाले रक्तदान जैसी सेवा कर सकेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बड़े राम द्वारा के मुख्य गादी पति राम स्नेही संत रामप्रसाद महाराज ने संबोधित करते हुए मानव मात्र की सेवा के लिए रक्तदान शिविर को बेहद जरूरी बताया, तथा श्याम भक्ति सेवा संस्थान और लाल बूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान द्वारा श्री श्री रविशंकर ब्लड डोनेशन सेंटर पर इस आयोजन करने के लिए सराहना की। यह ब्लड डोनेशन सेंटर रक्तदाताओं के नियमित रक्तदान से जब आगे से आगे अधिक लोकप्रिय होगा तो लोगों में रक्तदान करने की आदत पड़ेगी और विभिन्न संस्थाएं यहां आकर प्रेरणा लेते हुए रक्तदान शिविर आयोजित करेंगे। किसी भी व्यक्ति को रक्तदान करना अपने आप में बहुत बड़ी सेवा है रक्तदान शिविरों के माध्यम से युवा पीढ़ी को भी सेवा की प्रेरणा मिलती है, आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से लेकर विभिन्न प्रकार के जटिल ऑपरेशन में रक्त की जरूरत पड़ती है तब यही रक्त किसी न किसी की जान बचाने के काम आता है।
इस अवसर पर श्याम भक्ति सेवा संस्थान और लाल बूंद जिंदगी सेवा संस्थान के पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ता तथा संस्थान से जुड़े सदस्यों के परिवारजन ने तो रक्तदान किया ही लेकिन जोधपुर के अन्य रक्तदाताओ ने भी इस अवसर पर बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र के अलावा हेलमेट भी निशुल्क रूप से दिए गए। अंत में लालबूंद जिंदगी सेवा संस्थान के सचिव रवि तिवारी ने आभार किया। कार्यक्रम में तरुण गहलोत, शुभम गौड़, हेमन्त लालवानी, कृष्णा गौड़, जगदीश कुमार, मोहित हेड़ा, दीपक भूतड़ा, दिनेश जोशी, दिलीप मेहता, निश्चल सोलंकी, निरूपा पटवा, मंजू प्रजापति, मनीष गहलोत, प्रदीप चौधरी, गौतम उपाध्याय, तेजकंवर सांखला, देवेश अरोड़ा, जितेंद्र मालवानी, प्रदीप प्रजापत, ज्योति मामनानी, श्याम वैष्णव, रामकिशोर विश्नोई, मयंक टाक, दिनेश तंवर, अनिल कच्छवाहा, राकेश दैय्या, सोहन पटेल, कुणाल हुड्डा, हरीश और प्रिंस चौहान मौजूद रहे। रक्तदान शिविर में वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर टीसी आडवाणी के नेतृत्व की टीम ने रक्तदान शिविर को संपन्न करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।