राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों का अनुमोदन

जोधपुर राजस्थान

जोधपुर – ,

संभागीय आयुक्त बी.एल.मेहरा ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश,

स्वच्छता, सुरक्षा व स्वास्थ्य की सर्वोत्तम व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने पर दिया जोर

जोधपुर, राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक संभागीय आयुक्त श्री बी.एल.मेहरा की अध्यक्षता में मंगलवार को डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज के काउंसिल हॉल में आयोजित की गई ।
बैठक में सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, शहर विधायक अतुल भंसाली, ज़िला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, डॉ. एस.एन मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक रंजना देसाई सहित राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के समस्त पदाधिकारीगण, सदस्यगण तथा आमन्त्रित सदस्यगण उपस्थित रहे ।
इस दौरान चिकित्सा सेवाओं एवं सुविधओं सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में अस्पताल के लिए आवश्यक उपकरण, इंफ्रास्ट्रक्चर, एम्बुलेंस, स्टाफ, गार्डन, सीसीटीवी कैमरा, पार्किंग व्यवस्था, लाउंड्री काम्प्लेक्स, व्हीलचेयर, वाटर कूलर एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर महत्त्वपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने के लिए आवश्यक प्रस्तावों पर चर्चा के उपरान्त इनका अनुमोदन किया गया। इससे पूर्व गत बैठकों के पालना प्रतिवेदनों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
संभागीय आयुक्त मेहरा ने सुव्यवस्थित राइटिंग बोर्ड डिस्प्ले करने, रोगियों के लिए भोजन की गुणवत्ता व पेयजल की व्यवस्था तथा वेंटिलेटर्स के सुचारू रूप से संचालन को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
मेहरा ने विभिन्न कार्यों के संपादन एवं निस्तारण के लिए नोडल अधिकारियों को नियुक्त करने के निर्देश दिये और कहा कि इस दिशा में सौंपे गए कार्यों को समय पर पूर्ण करें। संभागीय आयुक्त ने सभी डॉक्टर्स व कर्मचारियों को यथोचित यूनिफार्म में उपस्थित होने के निर्देश दिये ।
बैठक में वित्तीय सलाहकार के अनुपस्थित रहने पर संभागीय आयुक्त मेहरा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *