ब्लॉक बैठक लेकर कार्मिकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जोधपुर, सरकार द्वारा चलाए जा रहे है प्रशासनिक व संस्थागत सुधार हेतु औचक निरीक्षण का विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी के तहत आमजन को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अधिनस्त चिकिस्ता संस्थानों का निरीक्षण कर सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे है। इसी अंतर्गत मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जितेंद्र पुरोहित ने मंगलवार को जोधपुर के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को आयुष्मान कार्ड की शत प्रतिशत ई केवाईसी करने के निर्देश दिए। अस्पताल में साफ सफाई एवं कार्मिकों को समय पर ड्यूटी पर आने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान डॉ. पुरोहित ने बालेसर सीएचसी, पीएचसी आगोलाई, पीएचसी पुनियो की प्याऊ एवं पीएचसी खिरजा खास आदि स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बालेसर खंड स्तरीय बैठक लेकर की समीक्षा
सीएमएचओ डॉ पुरोहित ने मंगलवार को बालेसर में विभागीय खंड स्तरीय बैठक में भाग लेकर सरकार की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान आरोग्य योजना पर विशेष बल देते हुए चिन्हित लाभार्थियों की शत प्रतिशत ई केवाईसी करने, अस्तपालो में साफ सफाई, प्रसव पूर्व पंजीयन को और अधिक बेहतर करने, ड्रॉप आउट की ड्यू लिस्ट बनाकर स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया। इस बैठक बालेसर बीसीएमओ डॉ रईस खान मेहर, एसओ हुकमीचंद लखारा, जिला मॉडल ऑफिसर मुकेश सोलंकी, लोकेश श्रीमाली सहित बालेसर के साथ ही सेखाला व चामू के स्वास्थ्य कार्मिकों ने भाग लिया।