अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर में नशा मुक्ति उपचार केन्द्र का उद्घाटन

जोधपुर राजस्थान

जोधपुर, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री भारत सरकार डॉ. वीरेन्द्र कुमार द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर के मनोचिकित्सा विभाग में भारत सरकार के नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत नशा मुक्ति उपचार केन्द्र (एडिक्शन ट्रीटमेंट फेसिलिटी (एएफटी)) का डॉ. अम्बेडकर अन्तराष्ट्रीय केन्द्र 15 जनपथ नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया गया। 

 नशा मुक्ति उपचार केन्द्र के वर्चुअल उद्घाटन समारोह में जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक एम्स जोधपुर डॉ. ए. एस. संधू, अतिरिक्त जिला कलक्टर  (द्वितीय) संजय कुमार वासु, उप निदेशक मनुमनीष गुप्ता, मनोचिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश नेमिनानी, संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अनिल व्यास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेन्द्र पुरोहित, जया गोला स्टेट कॉर्डिनेटर नशा मुक्त भारत अभियान, जिला अधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (जोधपुर ग्रामीण) रमेश चन्द्र पंवार सहित संबंधित अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही। 

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री भारत सरकार डॉ. वीरेन्द्र कुमार द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगो को नशा मुक्त भारत के संकल्प की शपथ दिलवाई गई। 

उल्लेखनीय है कि नशा मुक्त भारत के उद्देश्य के साथ आज पूरे देश में इस तरह के 41 उपचार केन्द्रो का उद्घाटन किया गया है। 

एम्स जोधपुर में यह नशा मुक्ति उपचार केन्द्र ओ.पी.डी ब्लॉक के प्रथम तल, सी-ब्लॉक के मनोचिकित्सा विभाग में स्थित है,जहाँ सभी तरह के नशे से ग्रसित मरीजो के इलाज के लिए चिकित्सकीय परामर्श के साथ दवाईयां एवं काउंसलिंग की सुविधा प्रतिदिन ओ.पी.डी. समय में उपलब्ध करायी जायेगी। 

कार्यक्रम के अंत में नशा मुक्ति उपचार केन्द्र के नोडल अधिकारी डॉ. नवरतन सुधार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *