“स्क्रोल करते समय विज्ञापन से परेशान नहीं होंगे: गूगल क्रोम सेटिंग्स से पाएँ राहत!”

टेक

अगर आप भी गूगल क्रोम चलाते हैं और बीच-बीच में अचानक आने वाले ads से परेशान हो जाते हैं तो यहां जानें इन्हें बंद करने का तरीका.

नई दिल्ली. Google Chrome एक पॉपुलर ब्राउजर है. लैपटॉप हो या एंड्रॉयड फोन लगभग सभी जगहों पर लोग इसी का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, कई बार अचानक ही पॉप-अप और ads आने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इससे कंटेंट देखने या किसी साइट को ब्राउज करने में दिक्कत का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में हम यहां आपको इसे ब्लॉक करने का तरीका बताने जा रहे हैं.

क्रोम ब्राउजर को इस्तेमाल करते वक्त काफी बार ऐसा होता है कि अचानक ही LuckyWheel जैसे ads या पॉप-अप नजर आने लगते हैं. काफी बार लोगों को क्लिक करने के लिए कोई लिंक या ऐप डाउनलोड करने के लिए कोई पॉप-अप दिखाई देता है. लेकिन, अच्छी बात ये है कि इसे महज कुछ सेटिंग्स के साथ ऑफ किया जा सकता है.

एंड्रॉयड क्रोम ब्राउजर में ऐसे बंद करें पॉप-अप ads:

  • क्रोम ऐप ओपन करें.
  • फिर अपर राइट कॉर्नर से थ्री-डॉट्स पर टैप करें और सेटिंग्स को सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद सेटिंग मेन्यू से Site settings को सेलेक्ट करें.
  • फिर साइट सेटिंग्स से Pop-ups and redirects पर टैप करें और उसे ऑफ कर दें.
  • अगर आपको ad नोटिफिकेशन्स भी मिल रहे हों तो आप Site settings > Notifications में जाकर इन्हें भी ऑफ कर सकते हैं.