जलदाय विभाग को राजस्थान वाटर सप्लाई एंड सीवरेज कॉरपोरेशन बनाने पर किया विरोध-प्रदर्शन

चूरू राजस्थान

अख्तर मनिहार रिपोर्टर, चूरू

चूरू: संयुक्त संघर्ष समिति जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग राजस्थान के निर्णय अनुसार अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत चूरू कार्यालय में विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने जलदाय विभाग को बजट घोषणा के अनुसार बोर्ड बनाये जाने के निर्णय के विरोध में सोमवार को काली पट्टी बांधकर विरोध-प्रदर्शन कर मुख्य शासन सचिव के नाम अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा जलदाय विभाग को राजस्थान वाटर सप्लाई एंड सीवरेज कॉरपोरेशन के अधीन किये जाने का निर्णय लिया गया है।

इसकी शुरुआत राज्य सरकार द्वारा मुख्य अभियन्ता (शहरी) जयपुर को राजस्थान वाटर सप्लाई एण्ड सीवरेज कॉरपोरेशन का एमडी बनाकर की गई है। जिससे भविष्य में पानी के बिलों में भारी वृद्धि व कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किये जाने की मंशा प्रतीत हो रही है। जिसके विरोध में राजस्थान में आज विरोध प्रदर्शन किया गया। पदाधिकारियों ने बताया कि यदि सरकार द्वारा निर्णय को वापस नहीं लिया गया, तो संयुक्त सघर्ष समिति जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार आगामी रणनीति के अनुसार विरोध प्रदर्षन किया जायेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।