बरसात में सतपुड़ा नेशनल पार्क: हरे-भरे जंगल का मजा लें और प्रकृति की खूबसूरती का आनंद उठाएं।

लाइफस्टाइल

satpura national park Travel Destination: बरसात के मौसम में जंगलों में घूमने का मजा कुछ और होता है. अगर आप अब तक बरसाती मौसम में कभी जंगल नहीं घूमें हैं तो इस बार मध्‍यप्रदेश के सतुड़ा नेशनल पार्क जाने का प्‍लान बनाएं. यकीन मानिए, यहां की हरियाली और जंगली जीवन आपको आनंद से भर देगी.

Satpura National Park Travel In Rainy Season: बरसात के मौसम में अगर आप दोस्‍तों और परिवार के साथ मध्‍यप्रदेश घूमने की सोच रहे हैं तो यहां का सतपुड़ा नेशनल पार्क आपके लिए परफेक्‍ट डेस्टिनेशन रहेगा. बरसात में यहां घूमने का मजा ही कुछ और है. चारों तरफ फैली हरियाली और वाइल्‍ड लाइफ मौसम के मजा को कई गुना बढ़ा देती है. इस मौसम में जानवर गुफा से बाहर आकर नेचर के बीच घूमते या मौज मस्ती करते दिख जाते हैं. ऐसे में जब आप जंगल सफारी करते हैं तो बड़ी आसानी से इन्‍हें देख भी पाते हैं. ऐसे में बरसात के मौसम में वाइल्‍ड लाइफ का अनूठा नजारा आप अनुभव कर पाते हैं.

क्‍या है खास सतपुड़ा नेशनल पार्क में-

हरे-भरे जंगल
बरसात के मौसम में सतपुड़ा की पहाड़ियों और घाटियों पर हरियाली फैली रहती है. इस हरियाली में आप एक अजीब-सी ताजगी महसूस करेंगे. जंगल की हरियाली और बारिश के पानी से हर जगह नदी-नाले नजर आते हैं जो काफी खूबसूरत लगते हैं.

जंगली जानवर आते हैं नजर
गर्मी या बरसात में जहां पार्क में बाघ, तेंदुआ, सांभर, चीतल या अन्य जानवर सफारी के दौरान नजर नहीं आते हैं वहीं बरसात के मौसम में जंगली जानवर काफी सक्रिय नजर आते हैं और बड़ी आसानी से इन्‍हें देखा जा सकता है.

मनोरम बरसाती झरने
मानसून में जंगली नदियों और झरनों में पानी भर जाता है जिससे ये बहुत ही अच्‍छे दिखते हैं. यहां का खूबसूरत सीन लोगों को काफी पसंद आता है. ये जगहें फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन होते हैं.

ट्रेकिंग और एडवेंचर
सतपुड़ा नेशनल पार्क में ट्रेकिंग और एडवेंचर के कई विकल्‍प हैं. जंगल की सैर के दौरान बारिश की बूंदों के बीच ट्रेकिंग करना एक अनोखा अनुभव होता है. यहां पहुंचकर आप काफी विकल्‍प ढूंढ सकते हैं.

बोटेनिकल और बर्ड वाचिंग
आप यहां कई प्रजातियों के पौधे और वर्ड वाचिंग का भी मजा ले सकते हैं. मानसून के दौरान चिडि़यां काफी सक्रिय रहती हैं और इन्‍हें आसानी से देखा जा सकता है. यही नहीं, यहां पक्षियों की चहचहाहट और ताजे फूलों की खुशबू भी आपका मन मोह लेगी.

बरसात में भीड़ कम
मानसून के दौरान पार्क में भीड़ भी कम होती है, जिससे आप शांति और एकांत का अनुभव कर सकते हैं. अगर आप पीसफुल ट्रैवल की सोच रहे हैं तो ये समय परफेक्‍ट होगा.

ऐसे करें यात्रा की तैयारी: बारिश के मौसम में सड़कें और ट्रेल्स फिसलन भरी हो सकती हैं, इसलिए उचित ग्रिप वाले जूते पहनें और सावधानी से यात्रा करें. बारिश से बचने के लिए रेनकोट, छाता और वाटरप्रूफ बैग अपने साथ रखें.