कलावा बांधें इन 5 पेड़ों पर और पाएं नौकरी, पैसा, शादी – खुलें भाग्य के द्वार

धर्म ज्योतिष

Benefits of Tying Kalava: नियमित रूप से भगवान की पूजा करने से घर के सदस्यों पर हमेशा भगवान की कृपा बनी रहती है. ऐसे ही कुछ खास पेड़-पौधों की पूजा करने से ग्रह संबंधित दोष दूर होते हैं. कुछ पेड़-पौधों में कलावा बांधना शुभ माना जाता है. 

नर्मदापुरम. हिन्दू सनातन धर्म में पेड़-पौधों को विशेष दर्जा प्राप्त है. हिंदू धर्म में पेड़ों में देवताओं का वास माना जाता है. ज्योतिषाचार्य पंडित पंकज पाठक ने लोकल 18 को बताया कि नियमित रूप से भगवान की पूजा करने से घर के सदस्यों पर हमेशा भगवान की कृपा बनी रहती है. ऐसे ही कुछ खास पेड़-पौधों की पूजा करने से ग्रह संबंधित दोष दूर होते हैं. कुछ पेड़-पौधों में कलावा बांधना शुभ माना जाता है. तो आइए जानते हैं कि वह कौन कौन से पेड़ हैं जिसमें कलावा बांधने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

इन पांच पेड़ों में बांधें कलावा…
1. पीपल का पेड़:- पंडित पंकज पाठक के अनुसार, हमारे शास्त्रों में पीपल के पेड़ का बहुत खास महत्व है. इस पेड़ में देवी देवताओं के साथ ही आपके पितृ भी वास करते हैं. अगर आपको भी करियर में तरक्की चाहिए, तो आप पीपल की पूजा करें. साथ ही पीपल के पेड़ में कलावा बांधे. अगर आप ऐसा करते हैं, तो भगवान के साथ आपके पितरों का आशिर्वाद प्राप्त होता है. इसके साथ ही घर में सुख समृद्धि एवं धन का आगमन होता है.

2. बरगद का पेड़:- हमारे शास्त्रों में बट वृक्ष का बहुत ही खास महत्व बताया गया है. बट वृक्ष की पेड़ की पूजा करने का भी विधान बताया गया है. बट वृक्ष में बट सावित्री व्रत के दौरान महिलाएं पेड़ के चारों तरफ चक्कर लगाकर कलवा बांधती हैं. शास्त्रों के अनुसार, महिलाएं वट वृक्ष में कलवा बांधती हैं, तो उनका सुहाग हमेशा बना रहता है. इस पेड़ में कलावा बांधने से अकाल मृत्यु जैसे योग भी टल जाते हैं. इसलिए इस पेड़ में कलावा बांधना बहुत ही शुभ माना जाता है.

3. तुलसी का पौधा:- हिंदू सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत ही पूजनीय स्थान माना जाता है. तुलसी में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. इसके साथ ही जगत के पालनहार भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है, जो व्यक्ति विधि विधान पूर्वक तुलसी का पूजन करता है, साथ ही तुलसी में कलावा बांधता है, उसे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी दोनों की कृपा प्राप्त होती है. ऐसा करने से घर में सुख शांति का वास होता है. घर में आर्थिक समस्या दूर होती है और धन का आगमन होता है.

4. शमी का पेड़:- हम सभी जानते हैं कि सनातन धर्म में शमी के पेड़ का कितना महत्व  है. शमी का पेड़ भगवान शिव और न्याय के देवता शनिदेव को प्रिय है. विधि विधान पूर्वक इस पेड़ की पूजन करने से शनि देव और भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. यह भी माना जाता है कि शमी के पेड़ में कलावा बांधने पर भगवान शंकर एवं शनि देव की कृपा जातक को प्राप्त होती है. साथ ही कुंडली में राहु केतु शांत होते हैं. इसलिए शमी के पेड़ की पूजा कर उसमें कलावा जरूर बांधना चाहिए.

5. केले का पेड़:- शास्त्रों में केले का पेड़ बहुत ही खास माना जाता है. हम सभी जानते हैं कि शुभ कार्य या पूजा अनुष्ठानों में भी शामिल किया जाता है. केले के वृक्ष में जगत के पालनहार भगवान विष्णु का वाल माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि केले के वृक्ष में कलावा बांधने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इसके साथ ही जीवन में सुख समृद्धि का वास होता है. इसलिए केले के पेड़ का विधि विधान पूर्वक पूजन करें एवं कलावा जरूर बांधे.