आयुक्त व ठेकेदार को कहा सवा महीने में तैयार फ्लैट का आवंटन करें।
सिरोही – रमेश टेलर
जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने शहर तथा आसपास के गांव के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मुख्यमंत्री जन आवास योजना 2015 की समस्या को सुनी तथा वे स्वयं मौके पर पहुंचे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि सांसद लुम्बाराम चौधरी ने मुख्यमंत्री जन आवास योजना के आवेदनकर्ता के तैयार फ्लैट देने को लेकर नगर परिषद आयुक्त और कंपनी के अधिकारी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 7 साल पहले जो फ्लैट दे देने चाहिए थे, वह आज तक आपने नहीं दिए, बैंक से लोन लेकर लोगों ने आपको पैसा दिया उसका ब्याज कौन भरेगा, अब अंतिम अवसर दिया जा रहा है अब आप बताएं कितने समय में फ्लैट तैयार करके लोगों को देना शुरू करेंगे, कंपनी के संबंधित अधिकारी ने कहा सवा महीने लगेगा, सांसद ने कहा आपको सवा महीने का समय दिया, लेकिन उसके बाद किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए।