प्रजापत समाज ने किया जिला अध्यक्ष भाटी का स्वागत एवं सम्मान

जोधपुर राजस्थान


जोधपुर दक्षिण देहात के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी का प्रजापत समाज ने सर्किट हाउस में आज भव्य स्वागत किया। श्री श्रीयादे माता मंदिर ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक व पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्माराम प्रजापत ने अपने प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ जिला अध्यक्ष भाटी को कुंभ कलश भेंट कर व फूलमालाओं, साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया।
स्वागत के दौरान ओबीसी मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य हीरालाल प्रजापत, पुखराज ऐणिया, अशोक प्रजापत, बना राम प्रजापत, हीरालाल प्रजापत , मोतीलाल, ढलाराम , आर डी सागर , दिनेश चौधरी, शिवराम गवाला,कैलाश गौड़ सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रजापत समाज की ओर से मंदिर ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक धर्माराम प्रजापत ने श्री श्रीयादे माता पावन धाम झालामंड के जन्मोत्सव एवं वार्षिक उत्सव मेले का निमंत्रण भी दिया।