जुलाई की इस तारीख को बाबा महाकाल की पहली सवारी, 2200 जवान मुस्तैद, जानें पूरी तैयारी

धर्म ज्योतिष

Ujjain Mahakal First Sawari : 22 जुलाई को बाबा महाकाल की सावन माह में पहली सवारी निकाली जाएगी। इसे ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं की जानी शुरु कर दी गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से शहरभर में 2200 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

Mahakal first sawari : मध्य प्रदेश के की धर्म नगरी उज्जैन में 22 जुलाई को बाबा महाकाल की सावन की पहली सवारी निकाली जाएगी। इसे लेकर पुलिस और प्रशासन की तैयारियां जोर शोर से शुरु कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से करीब 2200 पुलिस जवान शहरभर में चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे। इसके लिए उज्जैन जिले के साथ साथ आसपास के जिलों से भी पुलिस बल बुलाने की तैयारी की जा रही है।

तैयारियों को संबंध में जानकारी देते हुए उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 22 जुलाई को बाबा महाकाल की सावन की पहली सवारी निकाली जाएगी। इसे ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं शुरु कर दी गई हैं। सवारी निकाले जाने के समय सुरक्षा की दृष्टि से शहरभर में करीब 2200 पुलिसकर्मी और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। उज्जैन के अलावा दूसरे जिले से भी पुलिस बल बुलाने की योजना है। पुलिस मुख्यालय से अनुरोध किया है कि यहां पर उन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए, जिन्होंने पहले भी महाकाल की सवारी में अपनी सेवा दी है।

पुलिसकर्मियों की होगी ट्रेनिंग

एसपी शर्मा के अनुसार, सवारी के पहले पुलिसकर्मियों को सवारी को लेकर ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें संपूर्ण सवारी मार्ग के संबंध में पूरी जानकारी दी जाएगी। जिन स्थानों पर नया निर्माण हुआ है वो भी बताया जाएगा। साथ ही, पुलिसकर्मियों की इस बात की भी ट्रेनिंग दी जाएगी कि श्रद्धालुओं के साथ कोई भी अभद्रता पूर्वक व्यवहार न हो।