जोधपुर.पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा का प्रशन पत्र लीक करने के मास्टर माइण्ड व साथी को पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर की विशेष टीम ने मंगलवार को हैदराबाद में पकड़ लिया। 70 हजार रुपए की ईनामी महिला को उत्तर प्रदेश में पकड़ा गया। तीनों को एसओजी को सौंपा गया है।
पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर विकास कुमार ने बताया कि एसआइ भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में सांचौर में करेवी निवासी ओमप्रकाश ढाका मुख्य आरोपी है। उस पर 75 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। ओमप्रकाश ढाका व उसके साथी सांचौर में वीरवा निवासी सुनील बेनीवाल के हैदराबाद में छुपे होने की सूचना मिली। आईजी कार्यालय की साइक्लोनर टीम को हैदराबाद भेजा गया, जहां तलाश के बाद ओमप्रकाश ढाका व सुनील बेनीवाल को पकड़ लिया गया।
सुनील पर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित है। इन दोनों को लेकर पुलिस की विशेष टीम मंगलवार रात जयपुर हवाई अड्डे पहुंची, जहां से उन्हें सीधे एसओजी कार्यालय ले जाकर सुपुर्द किया गया। वहीं, सांचौर निवासी समी बिश्नोई भी आरोपी है और उस पर 70 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। उसे उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया है।
आरोपी ओमप्रकाश ढाका सरनाऊ प्रधान शायंती देवी का पुत्र है। वह उदयपुर में द्वितीय ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करने में भी आरोपी है।