कुमावत समाज के संस्थापक संत श्री गरवाजी का मेला व सामाजिक सम्मेलन हुआ सम्पन्न

जैसलमेर राजस्थान

जैसलमेर-रमेश प्रजापत
कुमावत समाज के संस्थापक संत श्री गरवाजी की पुण्यतिथि पर वार्षिक मेला एवं सामाजिक सम्मेलन उनकी समाधि स्थल लौद्रवा,जैसलमेर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राजस्थान सहित विभिन्न क्षेत्रों से समाजबंधु एवं श्रद्धालु उपस्थित हुए। राजूराम अध्यक्ष अखिल भारतीय कुमावत संत श्री गरवाजी सेवा समिति ने बताया कि समाज में एकता , शिक्षा और भाईचारे का संदेश देना,सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखने पर जोर दिया एंव इसके साथ ही समिति के आय व्यय का विवरण प्रस्तुत करते हुए आगामी वर्ष की कार्य योजना पर भी अपने विचार व्यक्त किये एवं बताया कि संत श्री गरवाजी महाराज का जन्म भिडकमल भाटी परिवार में हुआ.

युवावस्था में वैराग्य उत्पन्न होने के बाद उन्होंने गृह त्याग कर संत बने और समाज में व्याप्त कुरीतियों का खंडन करते हुए पुनर्विवाह अपनाने के लिए अपने शिष्यों को प्रेरित किया,उन्होंने कुमावत समाज की स्थापना की और लौद्रवा,जैसलमेर में जीवित समाधि ली उनकी स्मृति में हर वर्ष की भांति इस बार भी मेले और सामाजिक सम्मेलन का आयोजन हुआ। मेला सह सयोजक गणपतलाल बोरावट ने बताया कि इस मेले और सम्मेलन में निःशुल्क भोजन प्रसादी की व्यवस्था कुमावत सेवा समिति, चारणवाला बज्जू,बीकानेर द्वारा की गई थी,लाइट डेकोरेशन और माइक की व्यवस्था देउराम,पुत्र श्री धुडाराम गोगादे पृथ्वीराज वेडिंग लाइट डेकोरेशन एंड डिजाइनर द्वारा,चाय-दूध की व्यवस्था मूलाराम नोखवाल और जल व्यवस्था मोहित व सतीश काठोडी द्वारा की गई।

संत श्री 1008 कमल भारती महाराज,उमा महेश सन्यास आश्रम वैशाखी के सानिध्य में मुकेश कुमावत एंड पार्टी बाड़मेर, खेताराम भटिया एंड पार्टी रामगढ़, मांगीलाल दुगट रामदेवरा एंड पार्टी, साध्वी सुशीला बीकानेर, मंहत श्री भगवान भारती महाराज और अन्य बाहर से आई पार्टियों द्वारा सत्संग एवं भजन का आयोजन किया गया।

कुमावत समाज के अध्यक्ष हुकमाराम कुमावत ने युवाओं को प्रोत्साहित किया एवं भारतवर्ष में कुमावत समाज समाज के सदस्यों के बीच एकता और भाईचारा बनाए रखने का आह्वान करेंगे,समाज के युवाओं को शिक्षा और विकास के महत्व पर बल देंगे,सामाजिक कल्याण समाज के कमजोर और जरूरतमंद सदस्यों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं और प्रयासों की जानकारी दी गई,संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित और बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करेंगे एव आयोजन में भाग लेने वाले सभी स्वजातीय व मेहमानों लोगों को आयोजन के सफलतापूर्वक संपन्न होने के लिए धन्यवाद दिया।

सामाजिक आयोजन में विधायक छोटू सिंह भाटी ने अपने संबोधन में कहा की आयोजन की महत्ता और उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला, आयोजकों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करने व धन्यवाद दिया,साथ ही तत्कालीन सरकार द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों और परियोजनाओं की जानकारी दी गई,भविष्य में होने वाले विकास कार्यों की योजना के बारे में जानकारी दी।

पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान प्रतिनिधि लख सिंह भाटी ने सामाजिक मुद्दों पर चर्चा कि समाज में विद्यमान समस्याओं जैसे शिक्षा,स्वास्थ्य,बेरोजगारी, आदि पर चर्चा की गई एंव समिति के विकास कार्य हेतु अपने मद से 5 लाख राशि देने की घोषणा भी की एंव इसी अवसर पर बाडमेर से बाबूलाल, रतनलाल, दुर्गाराम, सुजानाराम लिम्मा ने संतो के लिए एक कमरे की घोषणा एवं समाज के कई भामाशाहों ने घोषणाओ का अंबार लगा दिया।

कार्यक्रम के अंत में मेला संयोजक चुतराराम बोरावट ने मेले और सामाजिक सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए आयोजन कमेटी एंव उपस्थित अतिथियों, अन्य क्षेत्रों से आये समाजबंधुओं, भामाशाहों एवं श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामुदायिक सहभागिता से समाज के विभिन्न आयोजनों और गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने से हर आयोजन सफल होते हैं संगठन की उपलब्धियां समिति द्वारा किए गए कार्यों और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई,समाज के विकास के लिए भविष्य की योजनाओं और रणनीतियों पर चर्चा की गई एवं समाज के विकास के लिए इस प्रकार के सम्मेलन को मिल का पत्थर बताया।इस अवसर पर समाज के कई जनप्रतिनिधियों एवं समाज के मौजिजों ने सामाजिक मुद्दों पर खुल कर चर्चा की, मुख्य उद्देश्य समाज की संगठन,संघर्षों एवं अन्य मांगों को साझा करना था।

समाज को जागरूक करने एवं एकजुट होने के लिए प्रेरित किया गया, अन्य वक्ताओं जिसमें मनोज कुमार कुमावत डिप्टी कंमाडर बीएसएफ सरिता मलेठिया, सामाजिक कार्यकर्ता अबरोह पंजाब, ममता कुमावत धीरज महारूद्रा एडवोकेट, डॉ पूनमचन्द, डॉ हर्षा मलेठिया, सुखराम , अध्यक्ष कुमावत सेवा समिति चारणवाला, किसनलाल अध्यक्ष कुमावत धर्मशाला रामदेवरा, लक्ष्मण संरपच देचु, आदि ने अपने विचार व्यक्त किये एवं इस सम्मेलन में अर्जूनराम बाप, भगवानादास बाप, दाउलाल, देवीलाल बोरावट बाड़मेर, शिवदान मंगल, प्रागाराम बोरावट,रेंवन्ताराम मंगलराव,जगदीश भटिया, पन्नालाल रूपसी सचिव कुमावत समाज जैसलमेर, अशोक बोबरवाल, लालाराम मंगलराव, नखताराम आरोड, बालेसर, लीलाधर काठोडी, पदमाराम दुगट, नीम्बाराम बोरावट, बंशीलाल गेदर, खेताराम खींया , भांवरूराम, मानाराम, केेसराराम भटिया, रामगढ, लखाराम गोगादे, भीखाराम, कुटलाराम कपूरिया, अमानाराम बोरावट,घनश्याम दुगट, केैलाश गैराजा, गणेश कुमार सरपंच नेतसी, अभय कुमार पंचायत समिति सदस्य, बंशीलाल, जगदीश, देवीलाल कपूरिया, पदम,सवाई, जितेंद्र बोरावट, रतन,तरुण आदि हजारों की संख्या में माताओं, बुजुर्गों और युवाओं ने भाग लिया।