27 जून 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बुनकर ने बताया कि राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण दिवस के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं प्रभावी जन जागरूकता हेतु जिला मुख्यालय पर दिनांक 28 जून 2024 शुक्रवार को प्रातः 7:30 बजे जन जागरूकता रैली आयोजित की जाएगी ,
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर आयोजित जन जागरूकता रैली में शहरी क्षेत्र में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी , प्रशिक्षणार्थी नर्सिंग कर्मी एवं प्रशिक्षणार्थी एएनएम भाग लेगी, पोलियो जागरूकता रैली गड़ीसर चौराहा से प्रारंभ होकर गुलासतला रोड, गोपा चौक, सदर बाजार, कचहरी रोड, गांधी चौक होते हुए हनुमान चौराहा तक जाकर संपन्न होगी