ये एक AC करती है 2 जितनी कूलिंग, वॉरंटी 10 साल और काफी किफायती भी

टेक

2 Ton Best Split AC: अगर आप स्पिलिट एसी खरीदना चाहते हैं, जो आपके बड़े से रूम को ठंडा कर दें, तो आपके लिए 2 टन एसी खरीदना एक बेस्ट ऑप्शन होगा, जो कीमत में कम होगी। साथ कूलिंग ज्यादा होगी। आइए जानते हैं विस्तार से..

इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है। ऐसे में एसी की डिमांड बढ़ रही है। आज के वक्त में 1 टन एसी की सबसे ज्यादा डिमांड है। लेकिन अगर आपके घर का रूम बड़ा है, तो 1 टन एसी काम नहीं आएगा। ऐसे में आपको दो एसी लगाने होंगे, जिसमें 60 से 70 हजार रुपये का खर्च आ सकता है। हालांकि 2 एसी का काम एक ही AC कर सकती है। साथ ही करीब 20 से 30 हजार रुपये की बचत भी होगी।

कीमत और ऑफर

Carrier 2 टन 3 स्टार एसी की कीमत 57,999 रुपये है, जिसे 14 फीसद डिस्काउंट के साथ 49,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। एसी की खरीद पर 1,750 रुपये का बैंकिंग डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही एसी को 2,250 रुपये ईएमआई ऑफर में खरीदा जा सकेगा।

कितनी है कूलिंग

यह एक 2 टन स्पिलिट एसी है, जो करीब 151 से लेकर 200 स्क्वॉयर फीट वाले रूम को कूल करने के लिए पर्याप्त है। एसी की कूलिंग कैपेसिटी 6300 किलोवॉट है। एसी डस्ट फिल्टर, एयर प्यूरीफिकेशन और डीह्यूमिडिफायर जैसे स्मार्ट फीचर के साथ आएगा। इस एसी खरीद पर 10 दिनों का प्रोडक्ट रिप्लेसमेंट दिया जा रहा है।

मतलब अगर एसी पसंद नहीं आती है, तो उसे 10 दिनों के भीतर वापस करके पूरे पैसे लिए जा सकते हैं। एसी खरीद पर 10 साल कंप्रेसर वॉरंटी के साथ 5 साल पीसीबी वॉरंटी और एक साल प्रोडक्ट वॉरंटी ऑफर की जाती है। यह एक एआई फीचर्स के साथ आती है। यह एक स्पिलिट इन्वर्टर एसी है, जो ड्यूल फिल्टरेशन, ऑटो क्लीन क्वॉलिटी के साथ आती है।