एक दिवसीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन का हुआ आयोजन

जोधपुर राजस्थान

शहर विधायक ने महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करने के लिए किया प्रेरित

जोधपुर, शांति एवं अहिंसा विभाग  राजस्थान ,जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ जोधपुर व जिला प्रशासन के तत्वाधान में बुधवार को गांधी भवन, गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में जिला स्तरीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन आयोजित हुआ।

सम्मेलन में शहर विधायक श्री अतुल भंसाली ने कहा कि मानव जाति का परम कर्तव्य है छोटे छोटे जीवों के प्राणो की रक्षा करना । उन्होंने कहा कि हमारा परम कर्तव्य अहिंसा व सामाजिक समरसता बनाये रखना होना चाहिए । अहिंसा और कौमी एकता वह विषय है जिस पर वर्तमान में सबसे ज्यादा काम करने की आवश्यकता है। हम गांधी जी के विचारों के बारे में स्कूल से लेकर कॉलेज तक पढ़ते आए है, परंतु हमें उनके विचारों को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है।

जिला कलेक्टर श्री गौरव अग्रवाल ने कहा कि हमारा देश बड़ी तेज़ी से प्रगति कर रहा है इसीलिए अहिंसा व क़ौमी एकता की हमारी ज़िम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है । हमे भारत सरकार की 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प  को पूर्ण करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है । 

पूर्व जेडीए चेयरमैन प्रोफेसर डॉ महेंद्र राठौड़ ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अहिंसा एक बहुत ही बड़ा चिंतन मनन का विषय है । उन्होंने कहा कि अगर ब्रह्माण्ड न्याय के पक्ष में हो तो अहिंसा सुनिश्चित है । 

कार्यक्रम का शुभारंभ शहर विधायक श्री अतुल भंसाली, जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के पदेन अध्यक्ष जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल, ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह, अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर (तृतीय) डॉ. सुनीता पंकज ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम में महात्मा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों को उनके द्वारा किये गये कार्यों को बताते हुए सन्मार्ग पर चलने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने अहिंसा को अपनाने और स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने का आह्वान किया।कार्यक्रम में राजस्थान सरकार की विभिन्न जनकाल्यंकारी फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *