पैंथर वन विभाग की लाखों कोशिशें के बाद भी अब तक पकड़ से दूर

जोधपुर राजस्थान

जोधपुर 

आपने एक था टाइगर तो सुना होगा लेकिन जोधपुर में इन दोनों एक है पैंथर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है यह पैंथर वन विभाग की लाखों कोशिशें के बाद भी अब तक पकड़ से दूर है कभी शहर के सूरसागर तो कभी माचिया सफारी पार्क तो कभी जोधपुर के पास के गांव में यह पैंथर लगातार दिखाई देता है

जोधपुर में इन दिनों एक पैंथर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है दरअसल यह पैंथर शहर के अलग-अलग इलाकों में दिखाई दिया वन विभाग में पिंजरे भी लगाए पिंजरे में स्वान को भी बैठाया लेकिन पेंथर नहीं पकड़ा गया इन दिनों पैंथर माचिया सफारी पार्क में चर्चा का विषय बना हुआ है बाहरी पैंथर के माचिया में घुसने के बाद कई हिरणों की मौत हुई है वही वन विभाग ने कुछ समय के लिए माचिया सफारी पार्क को बंद किया आखिरकार बीएसएफ की मदद ली गई और अब बीएसएफ की टीमें इस इलाके में ड्रोन उड़ा रही है माचिया पार्क के पास बीएसएफ के टीमों ने ड्रोन की मदद से पैंथर को तलाश ने की कोशिश की लेकिन पैंथर का अब तक कोई सुराग नहीं लगा वही दूरबीन की मदद से भी दूर-दूर तक पैंथर का पता लगाया जा रहा है लेकिन पैंथर नहीं मिल पा रहा है वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि माचिया के पहाड़ी इलाकों के चलते पैंथर के फुट मार्क नहीं मिल पाए तो वही छोटी -छोटी दरारों में भी पैंथर छुप कर बैठ सकता है और इसी के चलते पैंथर को ढूंढा नहीं जा रहा है

बरहाल शहर के कुछ इलाकों में पैंथर देखने के बाद शहर भर में यह चर्चा का विषय है कि आखिर वन विभाग की टीम में इस पैंथर को क्यों नहीं पकड़ पा रही है अब देखने वाली बात होगी कि बीएसएफ की मदद के बाद पैंथर कब तक पकड़ा जाता है