जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर में पंजाब पुलिस के 12 जवानों के खिलाफ एक 22 साल के युवक को जबरन उठाकर ले जाने के मामले में मामला दर्ज हुआ है। इस मामले को लेकर युवक के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसके बेटे को अफीम तस्करी के झूठे मामले में फंसा कर जबरन गिरफ्तार किया गया है। साथ में यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने उनसे 15 लाख रुपए मांगे, जब नहीं दिए, तो बेटे को जबरन गिरफ्तार कर लिया।यह मामला गत 6 मार्च का है। पीड़ित पिता ने बेटे को छुड़ाने के लिए ‘डिटेक्टिव’ की तरह सबूत खंगालकर काफी कोशिश की। जब बात नहीं बनी तो अब न्यायालय की शरण लेकर सोमवार शाम को झंवर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।
पिता ने सबूत इकट्ठे कर न्यायालय के जरिए मामला दर्ज करवाया
पंजाब पुलिस की ओर से जोधपुर के एक युवक मनवीर को गिरफ्तार करने का मामला 6 मार्च का बताया गया है। घटना के बाद 9 मार्च को युवक के पिता को पता लगा कि लुधियाना पुलिस ने उसके बेटे मनवीर को अफीम तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। इस दौरान पीड़ित पिता बेटे को बचाने के लिए लगातार प्रयास करता रहा। 2 महीने बाद थक हारकर पीड़ित पिता ने जोधपुर में कोर्ट की शरण ली। जहां झंवर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाने के आदेश हुए।
पंजाब पुलिस के इन पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर हेमनगर जोलियाली निवासी प्रेम राम की रिपोर्ट पर पंजाब पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसमें लुधियाना पुलिस डिवीजन 6 के इंद्रजीत, ASI सुबेग सिंह, कांस्टेबल मनजिंदर सिंह, गुरपिंदर सिंह, सुखदीप सिंह, बसंत लाल, धनवंत सिंह, हरप्रीत सिंह, सतनाम सिंह हेड कांस्टेबल, ASI राजकुमार समेत प्लीज कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें पीड़ित ने जयपुर में रहकर कंपटीशन की तैयारी कर रहे अपने बेटे मनवीर को जबरन झूठे मामले में फंसाने और गिरफ्तार करने का मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित के अनुसार उसका बेटा 6 मार्च को अपने घर से जोधपुर शहर के लिए निकला था। इस बीच वह वापस नहीं लौटा। इस मामले को लेकर उसने 8 मार्च को बेटे की गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी।