जोधपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग तथा सामाजिक लेखा परीक्षा जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसायटी जयपुर के आदेशानुसार पीपाड़ शहर में 11से 13 मार्च तक प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत शहरी में 04 योजनाओं में निर्मित आवासों का सामाजिक अंकेक्षण दल के सदस्यों ने भौतिक सत्यापन कर समग्र रिपोर्ट तैयार कर 14 मार्च गुरुवार को वार्ड सभा का आयोजन चेयरमैन श्रीमती समु देवी अध्यक्षता में अंबेडकर भवन इंद्रा कालोनी पीपाड़ शहर में रखा गया। वार्ड सभा में अंकेक्षण दल के सदस्य डीआरपी अब्दुल हमीद, बीआरपी दुर्जन राम, अमराराम यादव, लादूराम व राबिया की तरफ से वार्ड वासियों के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत की। वार्ड सभा में उपस्थित समस्त सदस्यों नेथं सामाजिक अंकेक्षण दल की रिपोर्ट का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया। वार्ड सभा में सुनिल चौधरी ईओ, शिवलाल सैन प्रशासनिक अधिकारी,अक्षय राजपुरोहित राजस्व निरीक्षक, राकेश कनिष्ठ अभियंता, पार्षद गण व सामाजिक अंकेक्षण दल के भोमाराम, हरीसिंह बालेसर, धन्ना राम, प्रवीण, कविता सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।
