जोधपुर। सरगरा समाज विकास समिति परिक्षेत्र लूणी जोधपुर संभाग का तीसरा सामूहिक विवाह सम्मेलन लक्की स्कूल के पास ग्राउंड में संपन्न हुआ। सम्मलेन में 16 जोड़ों ने परिणय सूत्र में बंधते हुए सात जन्म साथ निभाने का वचन लिया। इस दौरान सभी दूल्हे बिना दाढ़ी के नजर आए। वहीं वर-वधु को घरेलू जरूरत के ना केवल सामान उपहार में भेंट किए, बल्कि रहने के लिए प्लॉट गिफ्ट कर हाथों हाथ रजिस्ट्री बनाकर दी।
ग्रामीण सरगरा समाज विकास समिति के सचिव प्रबंधक पाबूराम सरगरा व अध्यक्ष बाबूलाल गुड़ा ने बताया कि महादानी राजा बलि से प्रेरणा लेकर तृतीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह समारोह में खास बात यह रही कि 16 जोड़ों के लिए 16 कुटिया, 16 पंडित, 16 तोरण द्वार बनाए गए और बैंडबाजों के संग 16 घोड़ी पर दूल्हें सवार होकर आए। तोरण की रस्म के बाद वर- वधू ने वरमाला की परंपरा को निभाया। समारोह में सरगरा समाज के महंत अर्जुनदास महाराज, बालकनाथ महाराज, लक्ष्मीनारायण दास महाराज, संजय भाई आणद, योग गुरु मांगूनाथ महाराज के सानिध्य में वर-वधु ने फेरे लिए। करीब दस साल बाद सरगरा समाज ने सामूहिक विवाह समारोह का
आगाज दूल्हा-दुल्हन को उपहारस्वरूप सतलाना में 15 गुना 30 साइज का भूखंड चिन्हित कर दिया।
समिति के संरक्षक हनुमान गुड़ा व महासचिव रूपेश परमार ने बताया कि कार्यक्रम में देशभर से 10 हजार से अधिक समाज बंधुओं ने शिरकत की। इनके भोजन के लिए 300 गुना 500 साइज का पांडाल बनाया गया। जहां समाज के युवाओं व महिलाओं की टीम ने जूठन नहीं छोडने का संदेश दिया। समिति के चेतनराम ने बताया कि समारोह में अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतेश आर्य, ओमप्रकाश चौहान, चोराई पट्टी अध्यक्ष पेमाराम, प्रकाश चौहान, उत्तेसर सरपंच श्रवण कुमार, प्रकाश सागर, आरडी सागर व विक्रम बिश्नोई थे। कार्यक्रम में
आगंतुकों के सहयोग के लिए कंट्रोल रूम की व्यवस्था स्वरूप सागर, कालूराम खैरादी व बादरराम सतलाना ने संभाली। संचालन देवेंद्र धवल व मुरलीधर सागर ने किया । भोजनशाला व्यवस्था में हरचंद राम, ओमाराम ऊन्दरा, मोटाराम, सुरजाराम, चोराई पट्टी के सक्रिय कार्यकर्ता, केस काउंटर पर दिनेश परमार, अभिषेक, नरपत मारू, विक्रम, सांवर ने संभाली। महिला मोर्चा टीम में कंचन सरगरा, प्रेम सागर, सरोज रोहिचा, सीतादेवी, भीखी देवी, गीता परमार, सहित अनेक महिला शक्ति ने सेवा दी। मंच व्यवस्था में रूपेश परमार, देवकिशन, नरसिंह, पप्पू लाखडधूम, उदेश मारू नेमीचंद रोहिचा, शिव कुमार, काशी द्वारा अतिथियों का स्वागत मंच टीम में शामिल रहे।