अमर यादव बालेसर। सेखाला ब्लॉक क्षेत्र की शहीद जसवंत सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहा पांच दिवसीय विद्यालय आधारित आंकलन प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को संपन्न हुआ। दक्ष प्रशिक्षक डॉ. विशाल परिहार ने बताया कि छठवें चरण में नव नियुक्त 38 अध्यापकों ने पांच दिवसीय शिविर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, आंकलन प्रकिया, विभिन्न तकनीकों, ब्लूम टेक्सोनॉमी, लर्निंग आउटकम्स, आंकलन टूल्स, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए डाटा संग्रहण, आईसीटी का प्रयोग, समग्र प्रगति कार्ड एवं जीवन कौशल की संभागियों ने जानकारी प्राप्त की। सीबीईओ दलाराम बोस, आरपी हरचंद गर्ग एवं संस्था प्रधान रामदयाल की उपस्थिति में शिविर का समापन किया गया। शिविर में सहयोगी दक्ष प्रशिक्षक धीरा राम रहे।