अहमदाबाद सिविल अस्पताल के चिकित्सक व अन्य स्टाफ के सदस्यों ने पांच दिवसीय यात्रा के तहत रामदेवरा पहुंचकर किए समाधि के दर्शन

राजस्थान रामदेवरा

रामदेवरा – ज्योति सिन्हा

अहमदाबाद स्थित सिविल अस्पताल के डॉक्टर मेल नर्स फीमेल नर्स सहित अन्य चिकित्सा कर्मियों ने पांच दिवसीय जैसलमेर यात्रा प्रवास के दौरान रविवार को रामदेवरा पहुंचकर जन-जन के आराध्य देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर देश प्रदेश में अमन चेन खुशहाली की कामना को लेकर विशेष रूप से पूजा अर्चना की। सिविल अस्पताल अहमदाबाद के डॉक्टर की पूरी टीम इन दिनों रामदेवरा प्रवास पर आई हुई है। ऐसे में ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉक्टर विठ्ठल भाई ओड ने बताया कि प्रतिवर्ष उनका ग्रुप बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के लिए रामदेवरा पहुंचता है। पांच दिवसीय यात्रा के दौरान उन्होंने रामदेवरा के अलावा जैसलमेर जिले में सम के मवखमली रेतीले धोरे, तनोट माता का मंदिर, लोंगे वाला चेक पोस्ट, वार म्यूजियम, भादरिया राय मंदिर सहित अन्य स्थानों का घूम कर भ्रमण किया। यह यात्रा अविस्मरणीय है जिसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। चिकित्सा कामकाज से रिलैक्स रहने का बहुत सुखद सुकून मिल रहा है। सभी 25 से अधिक स्टाफ कर्मियों ने 5 दिन तक घूमने फिरने का लुफ्त उठाया वह मनोरंजन किया। रविवार को रामदेवरा पहुंचकर उन्होंने बाबा की समाधि पर मखमली चादर काजू बादाम अखरोट मिश्री पताशा नारियल का प्रसाद चढाकर खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि बाबा के बारे में इतनी मान्यता हमने सुन रखी है कि यहां से कोई भी खाली हाथ नहीं जाता है। हमने भी बाबा से मन्नत मांगी है जो बाबा पूरी करेगा तो वापस ग्रुप के साथ में सभी लोग यहां पहुंचकर बाबा की समाधि के दर्शन करेंगे। इस अवसर पर रमेश भाई एस पटेल, रमेश भाई के पटेल, विष्णु भाई पंचाल, प्रशासनिक अधिकारी धवल एम पटेल सहित दो दर्जन से अधिक चिकित्साकर्मियों का स्टाफ उपस्थित रहा ।रामदेवरा पहुंचने पर बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से उनका अभिनंदन व स्वागत किया गया। पत्रकार मदन शर्मा ने सभी चिकित्सा कर्मियों का साफा साल वह माला पहनाकर अभिनंदन व स्वागत किया। बाबा रामदेव के जीवन इतिहास के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *