जोधपुर।
अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर रवि विश्नोई को जोधपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोधपुर जिले का इलेक्शन ब्रांड एंबेसडर बना लिया हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में रवि और जिला कलेक्टर ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर रवि ने कहा कि नवमतदाता अधिक से अधिक मतदान करें साथ ही बाकी मतदाता भी अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करें, सभी मतदाताओं को अपने वोट का महत्व समझते हुए मतदान करना चाहिए। इससे पहले जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल और रवि ने कुछ फस्र्ट टाइम वोटर्स को उनके मतदाता कार्ड सौंपे। कलेक्टर ने गौरव अग्रवाल ने कहा कि आज हमारे बीच टी 20 की दुनिया के नंबर एक गेंदबाज मौजूद हैं। रवि की सरलता का हरकोई कायल है। हमारे छोटे से अनुरोध पर वे जोधपुर आए और हमसे जुडे हैं। यह बताता है कि वे जडों से जुडे रहते हैं। जिला परिषद के सीईओ डॉ धीरज कुमार सिंह ने विश्नोई का स्वागत किया।
एमओयू ओर कैप पर साइन
रवि ओर जिला प्रशासन के बीच लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान बढाने के लिए जागरूकता करने के लिए एमआयू साइन किया गया। इसके आवा युवा मतदाताओं मतदान जागरूकता कैप दी जाएगी। जिस पर भी रवि ने अपने हस्ताक्षर किए हैं। इस मौके पर जिला प्रशासन ने उन्हें बॉल मोमेंटो भी दिया। कार्यक्रम के बाद रवि के साथ फोटो व सेल्फी खिंचवाने के लिए लोगों की भीड उमड पडी।